सूरजपुरा में शनिवार को विशाल भजन संध्या

समीपवर्ती प्रतापपुरा में सजा मां शाकम्भरी माता मंदिर
समीपवर्ती प्रतापपुरा में सजा मां शाकम्भरी माता मंदिर

-शंकर खारोल- सूरजपुरा। कस्बे सहित आस पास के ग्रामीण आांचल मे मा शाकम्भरी जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उत्साहपूर्वक मनाया जायेगा। कस्बे मे शाकम्भरी जयन्ती के उपलक्ष्य मे तीन जनवरी शनिवार को जय मॉ शाकम्भरी सेवा समिति व खारोल समाज के तत्वाधान मे विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। पंकज म्यूजिकल ग्रुप से भजन कलाकार धनराज मीणा बुन्दी, भागचन्द गुर्जर, कॉमेडी व जादूगर कलाकार सावर लाल वैष्णव माण्डल, डंासर नीलू रंगीली व पुजा राजस्थानी द्वारा प्रस्तुत दी जायेगी। जय मॉ शाकम्भरी जयन्ती पर रविवार को खारोल समाज द्वारा कुल देवी मॉ शाकम्भरी की घर घर सुख शान्ति की कामना के साथ पुजा अर्चना कर हर्षाउल्लासपूर्वक मनाया जायेगा।

तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न
जय मा शॉकम्भरी सेवा समिति के अध्यक्ष शैतान खारोल की अध्यक्षता मे मॉ शाकम्भरी जयन्ती को लेकर बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई बैठक मे जयन्ती तैयारी पर चर्चा कर व्यवस्थाओ का प्रभारी बनाया गया। इस दौरान सचिव घीसालाल खारोल, कोषध्यक्ष शिवराज खारोल, उपाध्यक्ष कालुराम खारोल, भागचन्द खारोल, दशरथ खारोल, प्रमेश्वर खारोल, राजूलाल खारोल, धनराज खारोल, मुकेश खारोल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थै।

शाकभरी मंदिर का सजा पांडाल, जयन्ती तैयारी जोरों पर
कस्बे के समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे दो दिवसीय शाकम्भरी जयन्ती महोत्सव के तहत शुक्रवार को मॉ शाकम्भरी मंदिर की साज सज्जा कर पांडाल सजाया गया। जय मॉ शाकम्भरी नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष घीसा लाल खारोल के सानिध्य मे नवयुवको ने शाकम्भरी मंदिर के आस पास सुबह से मण्डल सदस्यो का जमावडा लगने लगा । सभी ने अध्यक्ष के नेतृत्व मे साफ सफ ाई कर पाण्डाल सजाया गया। इस दोरान गामीणो से आवध्यक सामग्री को इकटठा करने मे उत्साहपूर्वक भाग लेते नजर आए। सर्द हवाओ के बीच मण्डल सदस्यो ने अपनी जिम्मेदारियो का निर्वाह करते देखे गए। अध्यक्ष घीसा लाल खरोल ने बताया कि शनिवार को विशाल भंजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। भजन संध्या मे प्यारे लाल गुर्जर भीलवाडा, कॉमेडी कलाकार मनीष छेला,डांसर द्वारा भजनो की रसधरा मे कलाकार प्रस्तुतिया देगे।रविवार को महोत्सव के दूसरे दिवस शाकम्भरी जयन्ती पर सुबह सवा आठ बले कलश शाकम्भरी मंदिर से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्गो से निकलेगी। सुबह सवा दस बजे पूर्णिमा उद्यापन के तहत जोडो द्वारा हवन कुण्डो मे आहुतिया दी जायेगी।

सर्द हवाओं ने ग्रामीणों को ठिठुराया
सूरजपुरा। शीत लहर के प्रकोप के चलते के जनजीवन प्रभावित रहा । अजमेर कोटा राजमार्ग पर मोपेड वाहनो की आवाजाही कम नजर आई। सूरजपुरा चौराहा, अजगरा निम्बार्क चौराहा, अजगरी चौराहा पर चाय की थडियो पर दिनभर ग्रामीण चाय की चुस्किया व अजगरा चौराहे पर प्रेम जी की थेले पर जमकर कचोडी पकौडी का आनन्द लेते देखे गए। वही ग्राम की चौपालो पर आमजन अलाव जलाकर चुनावी चर्चा करते हुए हाथ तापकर सर्दी से छुटकारा पाने प्रयास करते रहे। सर्द हवाओ के प्रकोप से बचने के लिए ग्रामीण दिनभर उनी वस्त्र व सोल ओढे रहे । सर्द हवाओ के कहर से बचने के लिए लोग घरो मे रजाई मे दुबके रहे। सर्दी के अवकाश के कारण बच्चे को घर पर सर्दी से बचने के लिए उनी कपडे पहनने के लिए प्ररिम करते रहे वही बच्चे गाव की मोहल्लो मे सर्द हवाओ की परवाह किए बिना खेलो मे दिनभर व्यस्त रहे।

error: Content is protected !!