5 वर्ष तक के बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियो की खुराक

भगवती प्रसाद
भगवती प्रसाद

ब्यावर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार 11 जनवरी को 0 से 5 वर्ष तक की आयु के नन्हें-मुन्हों को पोलियो रोग से मुक्त रखने हेतु दो बूंद जिन्दगी की पिलायी जाएगी। इस संबंध में गत दिनों एसडीओ भगवती प्रसाद द्वारा तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक दौरान विभिन्न दिशा-निर्देश दे दिये गए।
एसडीओ भगवती प्रसाद के अनुसार रविवार 11 जनवरी को ब्यावर शहरी तथा जवाजा व टॉडगढ़ ग्रामीण क्षेत्रा अन्तर्गत 246 पोलियो बूथों पर जबकि सोमवार एवं मंगलवार को संबंधित क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो खुराक की दवा पिलायी जाने के संबंध में माकूल इंतज़ाम रहेंगे। रोड़वेज डिपो ब्यावर परिसर में अभियान दौरान यात्रियों के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने हेतु उद्घोषणा की व्यवस्था करवाएंगे। ब्यावर शहर के चारों दरवाजों तथा रोड़वेज व विजयनगर रोड़ स्थित बस स्टेण्ड पर ट्रांजिस्ट बूथ लगेंगे। वैक्सीन कोल्डचैन मैनटेन हेतु विद्युत निगम की ओर से ब्यावर शहरी तथा जवाजा ग्रामीण ऐरिया निर्देशित स्थलांे पर 13 जनवरी तक सुचारू विद्युतापूर्ति व्यवस्था रहेगी। जनचेतना मंच सरीखे स्वयंसेवी संगठन पल्स पोलियो अभियान के प्रति रचनात्मक भूमिका निर्वहन हेतु प्रशासन को आश्वस्त किया है। आंगन बाड़ी कार्यकर्ताएं अभियान में पूर्ण सहयोग देगी।
क्षेत्रा में पल्स पोलियो अभियान रविवार 11 जनवरी को पल्सपोलियो बूथ वाले विद्यालय खुले रहेंगे ताकि बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलवाने संबंधी व्यवस्था सुचारू रूपसे प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक संचालित होती रहेगी। ब्लाक शिक्षा अधिकारी जवाजा गोपाल प्रसाद शर्मा को विशेष रूपसे यहसे कहा कि यह सुनिश्चित करें कि विद्यार्थियों की बुलावा टोलियों का गठन होगा। बूथ एवं विद्यालयों के बाहर पोस्टर व बैनर प्रदर्शन होंगे। विद्यालय स्तर पर उसके संस्था प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके विद्यालय स्तर से पोलियो अभियान दौरान जो विद्यार्थी सबसे ज्यादा नन्हें-मुन्हें बच्चों को पोलियो दवा पिलाने में मददगार बनेगा उसे आगामी 26 जनवरी गणतंत्रा समारोह के मौकेपर विद्यालय में सम्मानित करवाएंगे।
पल्सपोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु एसडीओ की अपील
एसडीओ ब्यावर भगवती प्रसाद ने आमजन से अनुरोध किया है कि क्षेत्रा में कोईभी 0 से 5 वर्ष तक की आयु का बच्चा दो बूंद जिन्दगी के सेवन से वंचित नहीं रहें, इस हेतु हमें सतर्क होना है। अतः आमजन को चाहिए कि वह राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को अधिक से अधिक पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाकर उन्हें स्वस्थ बनाने हेतु जागरूक नागरिक होने का परिचय देंगे।

error: Content is protected !!