13 अभ्यर्थियों ने प्रस्तुत किए 15 नामांकन

panchayat chunavअजमेर।  पंचायतीराज चुनाव में जिला परिषद के द्वितीय चरण के नामांकन के दूसरे दिन 13 अभ्यर्थियों ने 15 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। निर्वाचन कन्ट्रोल रूम के अनुसार  जिला परिषद के वार्ड संख्या 10 में आई.एन.सी. से शब्बीर, वार्ड 11 में आई.एन.सी. से शबीना बानो, वार्ड 12 में आई.एन.सी. से सुनिता, वार्ड 13 में आई.एन.सी. से सुनीता छीपा, वार्ड 22 में आई.एन.सी. से रामसिंह चौधरी व संजू खटीक तथा भाजपा से सिद्घार्थ सिंह राठौड़ ने नामांकन दाखिल किए । इसी तरह वार्ड संख्या 23 से आई.एन.सी. से हेमराज चौधरी व रघुवीर सिंह, भाजपा से निर्मल कुमार व निर्दलीय कृष्ण कुमार दाधीच, वार्ड 24 में आई.एन.सी. से सुनीता चौधरी व भाजपा से निकिता ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

error: Content is protected !!