अजमेर। पंचायतीराज संस्थाओं के दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने के आज अंतिम दिन जिला परिषद के 11 वार्ड के लिए 28 उम्मीदवारों ने 29 नामांकन पत्र दाखिल किए। अब तक इन वार्डाें के लिए 41 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे हैं।
चुनाव नियंत्रण कक्ष के अनुसार आज अंतिम दिन जिला परिषद के वार्ड संख्या 10 से विजय सिंह व रणजीत सिंह ने भाजपा, वार्ड संख्या 11 से शीला रावत, वार्ड संख्या 12 से किरण जेदिया, वार्ड संख्या 13 से मुकेश कंवर ने भाजपा, वार्ड संख्या 22 से नरेन्द्र सिंह राठौड़ व रामराज ने इनेका तथा गणेश ने भाजपा, वार्ड संख्या 23 से देशराज, करतार व राम सिंह राठौड़ ने भाजपा, वार्ड संख्या 24 से सीता व सीमा अखावत ने भाजपा, वार्ड संख्या 28 से रोजी ने इनेका, नजमा बानो व ललिता देवी ने भाजपा, वार्ड संख्या 29 से शमशेर सिंह ने भाजपा, शरीफ मोहम्मद व मान सिंह ने इनेका तथा रूप चंद सेन ने निर्दलीय, वार्ड संख्या 30 से किरण ने इनेका, अंजू, गीता देवी, सरोज देवी, लीला व सुमन मण्डरावलिया ने भाजपा तथा सुमन मण्डरावलिया ने दूसरा नामांकन पत्र निर्दलीय के रूप में भी भरा। वार्ड संख्या 31 से तारामती ने इनेका व अनिता बैरवा ने भाजपा ने नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समुख भरा। दूसरे चरण में पंचायत समिति श्रीनगर, मसूदा व अरांई में चुनाव सम्पन्न होंगे।