एकेएच में हुई तोडफ़ोड़, व्यवस्था चरमराई, मरीज हुए परेशान

05
एकेएच ब्यावर में हुए घटनाक्रम । फोटो- सुमन कृष्णा

विधायक रावत ने पीएमओ से वार्ता कर चिकित्सकों की हड़ताल तुड़वाई
030102 (1)04ब्यावर, (हेमन्त साहू)। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय मे पुर्व मे ठेकेदार द्वारा ड्युटी दे चुके विकास नामक युवक द्वारा सोमवार को केरोसिन डालकर आत्मदाह करने एवं एवं राजनैतिक दलो से जुडे नेताओ द्वारा चिकित्सालय का माहौल बिगाडने के आरोप लगाकर सिटी पुलिस थाना मे मुकदमा दर्ज होने के बाद एकेएच स्टॉफ मंगलवार सुबह को हडताल पर उतर गया। चिकित्सक व पुर्ण स्टॉफ द्वारा अस्पताल के मुख्य द्वार के बाहर रोड पर टेन्ट लगाकर हडताल स्वरुप धरने पर बैठ गये। अस्पताल मे चिकित्सक व स्टॉफ नही होने के कारण बाहर से आए मरीजो को अपने दुख दर्द झेलते हुए खासी परेशानी का सामना करना पडा। कई मरीज अपने दर्द से तडपते हुए नजर आए, लेकिन चिकित्सको एवं स्टॉफ ने उनकी सुध नही ली। मरीजो के परिजन खुद टोली चलाकर मरीजो को लेकर इधर उधर डोलते रहे। विधायक शंकरसिंह रावत को सुचना मिलने पर अस्पताल पहुचकर पीएमओ डा. प्रमोद पोरवाल एवं चिकित्सको के प्रतिनिधि मंडल वार्ता कर उनकी समस्याओ को दुर करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात चिकित्सको व स्टॉफ ने दिन मे करीब 12 बजे वार्डो मे जाकर मरीजो की देखभाल की।

अस्पताल में हुई तोडफ़ोड़
चिकित्सालय प्रशासन के अनुसार हंगामेदार माहौल होने के बाद कुछ अज्ञात लोगो ने सोमवार को अस्पताल मे नर्सिंग अधीक्षक कक्ष का ताला तोड कर रुम मे रखा हुआ कम्प्युटर, फर्नीचर आदि सामान की तोडफोड कर रुम को अस्त व्यस्त कर भाग छुटे। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सोमवार को विकास द्वारा आत्मदाह करने का प्रयास करने एवं नर्सिंग अधीक्षक रामप्रताप वर्मा को पुलिस थाने ले जाने के बाद कुछ अज्ञात शरारती लोग तोडफोड कर गए। सुत्रो से जानकारी मिलने पर एकमात्र हमारे फोटो संवाददाता सुमन प्रजापति ने ने तुरन्त अस्पताल पहुच कर तोड फोड की फोटोग्राफी की। पुलिस को तोडफोड की सुचना मिलते ही पुलिस ने मौका मुआयना किया।

मरीजों ने झेला दर्द, चिकित्सक के सामने रोई गर्भवती महिला
अचानक चिकिसको एवं पुरे अस्पताल स्टॉफ के धरने पर चले जाने के बाद कई पुरुष व महिला रोगी दर्द से कराहते नजर आए। एक गर्भवती महिला ने अपनी पीडा से कराहते हुए डा. दिलीप चौधरी एवं स्टॉफ के सामने अपने दर्द को लेकर रुदन करती हुई ईलाज करने की गुहार की। महिला के आंखो से अश्रुधारा बहने लगी।

इन्होने बताया
वार्ता के दौरान विधायक को हमारी समस्याओ से अवगत कराते हुए कहा कि हमारे स्टॉफ द्वारा मरीजो की उचित देखभाल करने के बाद भी कुछ राजनैतिक दल के नेता दबाव बनाकर भय का माहौल बना रहे है। जिससे अस्पताल कार्य मे बाधा पहुच रही है। विधायक रावत ने समस्याओ को सुनकर दुर करने का आश्वासन देने के बाद धरने को समाप्त कर पुरा स्टॉफ पुन: सुचारु ड्युटी पर चलें गए। पीएमओ डा. पोरवाल ने बताया कि अज्ञात लोग अस्पताल मे आकर रुम का ताला तोड कर अन्दर पडे कम्प्युटर व अन्य सामान को तोडफोड करके चले गए। इसकी शिकायत सिटी पुलिस थाना को कर दी है।
-डा. प्रमोद पोरवाल, पीएमओ, एकेएच ब्यावर

error: Content is protected !!