![वासुदेव देवनानी](http://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/09/v-devnani-100x100.jpg)
अजमेर 15 जनवरी।शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने सेवा पूर्व षिक्षक प्रषिक्षण पाठ्यक्रम हेतु बीएसटीसी (सामान्य और संस्कृत) की प्रवेष परीक्षा समयबद्ध और पूर्ण पारदर्षी तरीके से कराए जाने के निर्देष दिए हैं।
श्री देवनानी आज यहां शासन सचिवालय में अपने कक्ष में इस संबंध मंे आयोजित बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए नोडल एजेन्सी ऐसे विष्वविद्यालय को बनाया जाएगा जो इन परीक्षाओं को समयबद्ध सफलतम ढंग से संपन्न करा सके। उन्होंने कहा कि विष्वविद्यालयों के अनुभव और क्षमता को आधार बनाकर शीघ्र इस संबंध में निर्णय किया जाएगा। गौरतलब है कि सत्र 2014-2015 के लिए जय नारायण व्यास विष्वविद्यालय, जोधपुर को इन परीक्षाओ के लिए नोडल एजेन्सी का दायित्व दिया गया था।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बैठक में इस वर्ष के लिए प्री-बीएसटीसी परीक्षा आयोजित कराने के लिए विश्वविद्यालयों में उपलब्ध संशाधनों और निर्धारित मानदंडों के आधार पर परीक्षा आयोजक नोडल एजेन्सी के चयन पर भी चर्चा की। उन्होंने इस मौके पर गत परीक्षा आयोजक नोडल एजेन्सियों को परीक्षा कराने के समस्त व्यय उपरान्त शेष बची राशि यदि कोई हो तो उसे राजकोश में शीघ्र जमा कराने के संबंध में भी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
प्रो. देवनानी ने प्री-बीएसटीसी परीक्षा की निर्धारित सीटों तथा परीक्षाओं के आयोजन के लिए राज्यभर के बनाए जाने वाले परीक्षा केन्द्रों के बारे में भी जानकारी बैठक में ली। उन्होंने इन परीक्षाओं के सफलतम आयोजन के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रभावी प्रयास किए जाने, काउन्सलिंग कराने वाली एजेन्सी द्वारा काउन्सलिंग से पूर्व षिक्षक प्रषिक्षण संस्थाओं का संपूर्ण विवरण वेबसाईट पर प्रकाषित करने, परीक्षाओं में पारदर्षिता का पूर्णरूप से पालन करने तथा परीक्षा में प्रवेष और परीक्षा आयोजन की औपचारिक प्रक्रियाओं को नियमानुसार पूर्ण कर किसी भी स्थिति में 1 जुलाई से शैक्षणिक कार्य प्रारंभ हो जाए, यह सुनिश्चित किए जाने पर भी जोर दिया।
बैठक में जयनारायण व्यास विष्वविद्यालय, जोधपुर, महाराजा गंगासिंह विष्वविद्यालय, बीकानेर, महर्षि दयानंद सरस्वती विष्वविद्यालय, अजमेर, कोटा विष्वविद्यालय, कोटा के प्रतिनिधियों के साथ ही षिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
सहायक निदेशक (जनसम्पर्क)