शिव महापुराण कथा आयोजन समिति ने सौंपे दायित्व

20150122_18474320150122_184752ब्यावर, 23 जनवरी। ब्यावर में आगामी 27 जनवरी से 3 फरवरी तक संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। बीएम अग्रवाल परिवार की ओर से आयोजित इस विशाल कथा में अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत रामप्रसाद महाराज (बड़ौदा वाले) व्यासपीठ पर विराजित होकर अमृतपान कराएंगे। संतश्री रविवार को ब्यावर पधारेंगे। कथा की तैयारियों को लेकर बोहरा गार्डन में आयोजन समिति की बैठक आयोजित हुई। कथा संयोजक अविनाश गर्ग ने बताया कि शहर में संभवत: पहली बार विशाल स्तर पर शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के प्रथम दिन 27 जनवरी को विशाल कलश व शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा प्रात: 10 बजे रामद्वारा से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए कथास्थल बोहरा गार्डन पहुंचेगी। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट, भजन मंडलियां व देव चरित्रों पर आधारित कई झांकियां शामिल होंगी। तैयारी बैठक में समिति सदस्यों ने आयोजन को बेहतर बनाने संबंधी सुझाव दिए। बैठक में मुकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल, रमेश बंसल, सुशील सिंहल, नितेश गोयल, गुमानमल झंवर, सुरेश कांकाणी, गोविंद बिहाणी, रामगोपाल अग्रवाल, महेंद्र लोकवानी, मनीष जांगड़ा, संगीता द्विवेदी, मुकेश गुप्ता, अनिल सर्राफ ने विचार रखे। सर्वसम्मति से विभिन्न समितियां बनाकर सदस्यों को दायित्व सौंपे गए। शोभायात्रा संयोजक नितेश गोयल, गणपत सर्राफ, संजय घीया, अनिल कटारिया, कलश यात्रा संयोजक रामप्रसाद मित्तल, ओमप्रकाश दगदी, हेमंत कुमावत, शशि सोलंकी, साधना सारस्वत, झांकी संयोजक बालकिशन डाणी, सुखदेव मित्तल, ललित प्रजापति, किशोर ठाकुर, भजन मंडली संयोजक विजय तंवर, सुरेंद्र गोयल, पांडाल व्यवस्था संयोजक निर्मल बंसल, गोपाल डाणी, श्वेता जैन, सुमित्रा जैथल्या, सुनिल जैथल्या, संगीता द्विवेदी, संजय जिंदल, लॉयन्स क्लब, मंच संचालन संयोजक सुमित सारस्वत, प्रसाद वितरण व्यवस्था संयोजक मोहित जैन, भागवत परिवार, उत्सव संयोजक बालकिशन डाणी, संत सेवा संयोजक लक्ष्मीनारायण गर्ग, पूजन व्यवस्था पं.मुकुंदशरण दाधीच, प्रचार संयोजक सुमित सारस्वत, अमित सारस्वत, जल व्यवस्था आजाद बालचर दल, यातायात व्यवस्था पुरूषोत्तम अग्रवाल, महाअभिषेक संयोजक लोकेंद्र गर्ग, प्रशांत जोशी को नियुक्त किया गया है। बैठक में शिवांशु अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, कविता, आशा, सविता, शिवाली, निकिता, शिवांगनी, अनुभव, विश्वास, राघव, सुनीता शर्मा, प्रकाश कुंदनानी, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, नृसिंह तंवर, नीरज जैन, अभिज्ञान वैष्णव, दीपक शर्मा, नितिन तोषनीवाल, राहुल सोनी, पीषूष प्रजापति, राजेंद्र गर्ग, ललित अग्रवाल सहित आयोजन समिति से जुड़े कई सदस्य शामिल हुए।
Sumit Saraswat

error: Content is protected !!