कच्छवा के निधन पर सर्वदलीय शोक सभा का आयोजन

kailash kacchavaभाजपा नेता स्वर्गीय कैलाश कच्छवा के निधन पर भाजपा द्वारा बुधवार दिनांक 04 फरवरी शाम 5 बजे स्थानीय गाँधी भवन पर सर्वदलीय शोक सभा का आयोजन किया जाएगा।
भाजपा के प्रचार मंत्री शरद गोयल ने बताया की इस अवसर पर अजमेर शहर के सभी राजनैतिक दल के सदस्य एवं स्वयं सेवी संस्थाओ के सदस्य स्व. श्री कच्छवा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
भाजपा शहर जिला की सदस्यता अभियान की बुधवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है।

शरद गोयल
प्रचार मंत्री, भाजपा शहर जिला
9414002132

error: Content is protected !!