स्वाईन फ्लू को लेकर एसडीओ द्वारा चिकित्साधिकारियों को दिशा-निर्देश

beawar samacharब्यावर, 2 फरवरी। ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत स्वाईन फ्लू से बचाव एवं रोग से पूर्व बरती जानेवाली सतर्कता की दृष्टि से एसडीओ भगवती प्रसाद ने सोमवार को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर के पीएमओ डॉ0 प्रमोद पोरवाल, चांदमल मोदी राजकीय चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ0 रमाशंकर पचौरी, बीसीएमओ जवाजा डॉ0 सी0एल0परिहार, बीईईओ एवं कार्यवाहक सीडीपीओ जवाजा गोपाल प्रसाद शर्मा, सीडीपीओ ब्यावर तथा नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान पूजा एवं रूप रजत से जुड़े पदाधिकारियों / व्याख्याताओं ं के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर गहन विचार-विमर्श किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश देतेहुए स्वाईन फ्लू के बारे में एलर्ट किया।
बैठक में एसडीओ ने चिकित्साधिकारियों से शहरी क्षेत्रा एवं ग्रामीण अंचल में स्वाईन फ्लू के बारे में आम जन में जागरूक करने पर बल दिया। एसडीओ ने कहा कि स्वाईन फ्लू के प्रति नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है, प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है। हमें जरूरत है समय पर स्वाईन फ्लू से संभावित पीड़ित व्यक्ति को निकटवर्ती चिकित्सा संस्थान से अविलम्ब दवाई एवं उपचार लेने में किसी प्रकार की झिझक नहीं करनी चाहिए। बैठक में पीएमओ , बीसीएमओ एवं आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी ने उनके यहां की रिपोर्ट एवं क्षेत्रामें की सर्वे गतिविधि आदि के बारे में से बारी-बारी से एसडीओ को अवगत कराया। एसडीओ ने हिदायत दी कि स्वाईन फ्लू से संबंधित दैनिक रिपोर्ट ब्यावर स्थित निजी चिकित्सा संस्थानों द्वारा पीएमओ एकेएच को दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रा से बीसीएमओ तथा शहर से पीएमओ दैनिक रिपोर्ट सीएमएचओ अजमेर एवं एसडीओ ब्यावर भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। चिकित्सा प्रशिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की स्वाईन फल्ू रोकथाम व उपचार/सर्वे में मदद लें। इस हेतु उनकेलिये मास्क व्यवस्था चिकित्सा विभाग द्वारा आवश्यक रूपसे की जाएगी। चिकित्साधिकारी निर्धारित प्रपत्रा में जिसमें वार्ड नं./ गांव ,गली /मौहल्ला, सर्वे टीम का नाम, सर्वे में लिये गए मुखियाका नाम व हस्ताक्षर, चिन्हित रोगी, रोगी की श्रेणी: ए/बी/सी, आवश्यक कार्यवाही, स्कूल /संस्थान आदि द्वारा प्रचार-प्रसार विवरण होगा, की रिपोर्ट संकलित कर अवगत करवाएंगे।

निःशुल्क काढ़ा वितरण शुरू
आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ0 रमाशंकर पचौरी ने अवगत कराया कि कि उनके यहां स्टाफ की आज बैठक ली गई तथा निर्णय लिया कि श्री चांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में स्वाईन फलू से निज़ात पाने हेतु प्रतिदिन निःशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने की व्यवस्था की गई है। कोई भी जरूरतमंद इस निशुल्क सुविधा का फायदा उठा सकता है।
स्वाईन फलू के बारे में जागरूकता हेतु शिक्षण संस्थान व विद्यार्थियों निभाएंगे अहम भूमिका
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बीईईओ गोपाल प्रसाद से स्वाईन फ्लू के बारे में जवाजा ब्लॉक में स्थित क्षेत्राधीन विद्यालयों के विद्यार्थियों के माध्यम से जन-जन तक जागरूकता पैदा करने हेतु चर्चा की।
बैठक में हुए निर्णय के मुताबिक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सभी संस्था प्रधान द्वारा प्रतिदिन स्वाईन फलू के बारमें विद्यार्थियों को समुचित जानकारी दिलवायी जाएगी तथा ऑनलाईन एटेन्डेन्स, वॉटसएपस मोबाईल के ज़रिये विद्यालय स्टाफ फोटो सहित दैनिक रिपोर्ट एसडीओ कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। यदि कोई संस्थान प्रधान ऐसा नहंी करेगा तो उसकी अनुपस्थित मानी जाएगी।
एसडीओ ने कहा कि यदि कोई बच्चा स्कूल में अनुपस्थित रहता है तो इसके कारणों का पता लगाया जाना चाहिए क्या वह बच्चा स्वाईन फलू की वज़ह से स्कूल नहीं आ पारहा है। बच्चों के ज़रिये उनके अभिभावकों व पड़ौसियों में यह संदेश पहुंचा जाएगा कि यदि कोई व्यक्ति स्वाईन फलू से पीडित है तो उसे निकटवर्ती क्षेत्रा से जुड़ेएनएनम, जीएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सा संस्थान आदि तक जल्द से जल्द पहुंचाने हेतु अभिप्रेरित कर उपचार दवा दिलाने में सहभागिता निभाएंगे।

सफाई जमादार भी देंगे दैनिक रिपोर्ट
एसडीओ बैठक दौरान ने कहाकि ब्यावर शहरी क्षेत्रा में कार्यरत सफाई जमादारों को भी हिदायत दीगई है कि अपने अधीनस्थ कार्यकर रहे सफाईकर्मियों जिनके गले में पहचान पत्रा लटका हुआ होगा, का फोटोज वॉटसएपस मोबाईल के ज़रिये आयुक्त नगर परिषद ब्यावर के माध्यमसे दैनिक रिपोर्ट आवश्यक रूपसे भिजवाएंगे।

विभिन्न क्षेत्रों में आज विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद
ब्यावर, 2 फरवरी। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 3 फरवरी को दोपहर 12 से सायं 5 बजे तक आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य हेतु विविध क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियन्ता सीएसडी-द्वितीय सुरेश चन्द फुलवारी ने बताया कि 11 के.वी. सूरजपोल फीडर की मरम्मत की वज़ह से मंगलवार को आदर्श नगर, मानगंज, देलवाड़ा रोड़, पंचवटी कॉलोनी, मसूदा रो़ड़, तंवर कॉलोनी, चौहान कॉलोनी , बसंत कॉलोनी, पारस कॉलोनी, विजयनगर रोड़, उत्सव वाटिका, अभिषेक नगर इत्यादि संबंधित क्षेत्रा में आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह मंगलवार को ही 11 के.वी. मसूदा रो़ड़ फीडर का आवश्यक रखखाव व मरम्मत कार्य होगा, इसके फलस्वरूप दोपहर 12 से सायं 5 बजे तक शिव कॉलोनी, इन्दिरा नगर, हीरानगर, बाकोलिया कॉलोनी, आर्य कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रा में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

विभागीय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा
ब्यावर, 2 फरवरी। ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत विभागीय अधिकारियों की सोमवार को एसडीओ भगवतीप्रसाद ने बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में नगर परिषद के आयुक्त मुरारी लाल वर्मा व एएओ धर्मीचन्द अरोडा, पंचायतप्रसार अधिकारी फिरोजखान, बीईईओ जवाजा, सीडीपीओ, बीसीएमओ डॉ0परिहार, पीएमओ डॉ0 प्रमोद पोरवाल, एईएन एसएस सलूजा सा0नि0वि0, एसके माथुर पीएचईडी , सुरेश फुलवारी एवीएनएल, सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने शिरकत कर क्षेत्रा में नगर परिषद, चिकित्सा, पेयजल, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण आदि के बारे में आवश्यक जानकारी से एसडीओ को अवगत कराया। एसडीओ द्वारा अधिकारियों को जन हित में समुचित दिशा-निर्देश प्रदान किये गए।

error: Content is protected !!