स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए यूनानी काढ़े का वितरण

IMG_20150205_121958अजमेर । राजकीय आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सालय गंज में कल बुधवार को 1634 लोगों को स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए कड़े का वितरण किया गया और आज सुबह 9 बजे से 12 बजे तक लगभग 1000 लोगों को स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए काढ़े का वितरण किया जा जुका है ये जानकारी आयुर्वेदि एवं यूनानी चिकित्सालय के डॉ. नवाजुल हक ने दी और ये भी बतया की इस काढ़े का वितरण वो अपने स्तर पर कर रहे हैं प्रशासन की तरफ से काढ़ा वितरण के लिए कोई वियवस्था नहीं की गई है डॉ नवाजुल हक ने कहा की इस काढ़े को 3 दिन तक पीने से स्वाइन फ्लू से बचाव हो सकता है । हमारी तरफ से ये काढ़ा वितरण आज तक ही होगा अगर किसी सामाजिक संस्था (NGO) से सहयता मिली तो इस काढ़ा वितरण को कल भी किया जायेगा ।
Vijay Kumar Hansrajani

error: Content is protected !!