बिजली चोरी रोकने का अभियान : 143 स्थानों पर की जांच

AVVNL thumbअजमेर, 5 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत गुरूवार को विभिन्न वृत्तांे के 143 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 19 लाख 3 हजार 506 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 5 फरवरी को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 62 प्रकरण बनाए गए जिनमें कुल 8 लाख 55 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया जबकि भीलवाड़ा वृत्त में 22 प्रकरणों में एक लाख 30 हजार रूपए, झुंझुनूं वृत्त मंे 21 प्रकरणों में 4 लाख 44 हजार 876, सीकर में 24 प्रकरणों में 2 लाख 80 हजार, डूंगरपुर में 5 प्रकरणों में 35 हजार 630, राजसमंद में 3 प्रकरणों में 8 हजार तथा उदयपुर में 6 प्रकरणों में एक लाख 50 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।

error: Content is protected !!