संस्कृति द स्कूल के विद्यार्थियों ने किया अजमेर छावनी का शैक्षणिक भ्रमण

DSC03430DSC03345अजमेर। संस्कृति द स्कूल के कक्षा आठ से दस के विद्यार्थियों ने अजमेर छावनी का शैक्षणिक भ्रमण करते हुए इण्डियन आर्मी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की । छावनी परिसर स्थित ऑडिटोरियम में विद्यार्थियों को भारत की सैन्य शक्ति का मुख्य अंग आर्टिलरी के बारे में जानकारी देने वाली फिल्म दिखाई गई जिसमें भारतीय सेना में शामिल विभिन्न तोपों का वर्णन, क्षमता, कार्य प्रणाली को समझाते हुए तोपचियों के बेमिसाल साहसिक कार्यों के बारे में दिखाया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर आर.के.सिंह ने रूतबे और शान की प्रतीक भारतीय सेना में विद्यार्थियों को भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया । उन्होंने तारे जमीं पर तथा थ्री इडियट्स फिल्म का हवाला देते हुए संदेष दिया कि अपने कॅरियर को बनाने के लिए आर्मी को बेहतर विकल्प बताया ।
कार्यक्रम में उपस्थित सेवा मैडल व शौर्य पदक प्राप्त करने वाले कर्नल एस. के. राणा ने स्वंय के स्मरण सुनाते हुए विद्यार्थियों को 2006 में असम के उल्फा उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ तथा मिषन को कामयाब करते हुए शौर्यपदक हासिल करने की प्रेरणादायी कहानी सुनाई।
कार्यक्रम का अन्तिम चरण बेहद रोमांचक था जब परिसर में डिसप्ले किए गए उपकरणां की यांत्रिक कार्यप्रणाली को समझाया । तोप के विभिन्न हिस्सों को जोड़ना, अलग-अलग करना, गोला लगाना, दागना बताया । विद्यार्थियों ने इस पूरी गतिविधि में भाग लिया तथा राइफल चलाकर, तोप के विभिन्न हिस्सों को जोड़कर रोमांच का अनुभव किया ।
राष्ट्रीय मिलट्री स्कूल के तत्वाधान में आयोजित यह शैक्षणिक भ्रमण सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी रहा ।
ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा)
प्राचार्य

error: Content is protected !!