जिला प्रमुख व प्रधान पद चुनाव कल

zila parishad thumbअजमेर, 06 फरवरी। जिला प्रमुख व प्रधान पद के लिए चुनाव कल 7 फरवरी को होंगे। इसके लिए कार्यक्रम तय कर लिया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार कल प्रातः 10 बजे जिला प्रमुख व प्रधान पद के लिए बैठक का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके पश्चात प्रातः 11.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं दोपहर एक बजे तक नाम वापसी होगी। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची एवं चुनाव प्रतीकों का आंवटन तभी कर दिया जाएगा। इसके बाद दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक मतदान एवं इसके तुरन्त पश्चात मतगणना एवं परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।

error: Content is protected !!