74 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी

AVVNL thumbअजमेर, 11 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत बुधवार को विभिन्न वृत्तांे के 122 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 74 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 14 लाख 81 हजार 645 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 11 फरवरी को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 9 स्थानों पर जांच की गई जिनमें 3 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जहां कुल एक लाख 80 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया जबकि भीलवाड़ा वृत्त में 17 स्थानों पर जांच कर 2 स्थानांे पर बिजली चोरी पकड़ी जहां 45 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर में 14 स्थानों पर जांच कर 13 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जहां 2 लाख 62 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं वृत्त मंे 22 स्थानों पर जांच की जहां सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी यहां 2 लाख 86 हजार 325 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर में 9 स्थानों पर जांच कर 4 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जहां एक लाख 40 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ में 20 स्थानों पर जांच कर 11 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जहां 4 लाख 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। वहीं प्रतापगढ़ में 10 स्थानों पर जांच की जहां सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 45 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर में 12 स्थानों पर जांच कर 2 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जहां 13 हजार 320 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर में 7 स्थानों पर जांच की जहां सभी जगह बिजली चोरी पकड़ते हुए 85 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया। राजसमंद में 2 स्थानों पर जांच की गई। इसी दिन विभिन्न वृत्तों में कुल 20 मोबाइल टावरों की भी जांच की गई।
—000—
निगम द्वारा एक लाख 9 हजार 553 घरेलू कनेक्शन जारी
अजमेर, 11 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक एक लाख 9 हजार 553 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये जाकर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्शन में 7 हजार 14 बी.पी.एल. परिवारों को तथा एक लाख 2 हजार 539 कनेक्शन सामान्य श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्शनों में झुंझुनूं वृत्त में 13 हजार 110 कनेक्शन जारी किये गये जबकि नागौर वृत्त में 12 हजार 841, सीकर वृत्त में 12 हजार 310, उदयपुर वृत्त में 12 हजार 142, भीलवाड़ा वृत्त में 11 हजार 324, बांसवाड़ा वृत्त में 11 हजार 291, अजमेर जिला वृत में 10 हजार 448, डूंगरपुर वृत्त में 7 हजार 613, राजसमन्द वृत में 5 हजार 767, अजमेर शहर वृत में 5 हजार 298, चितौड़गढ वृत्त में 4 हजार 896 तथा प्रतापगढ़ वृत्त में 2 हजार 513 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये।
सर्वाधिक बी.पी.एल. घरेलू विद्युत कनेक्शन बांसवाड़ा में-
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलांे के बांसवाड़ा वृत्त में सर्वाधिक बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये है। यहां चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक 5 हजार 871 परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिये जाकर लाभान्वित किया गया है। जबकि उदयपुर वृत्त में एक हजार 143 बी.पी.एल. परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए।
अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में 10 हजार 768 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्शन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में 2 हजार 126 कनेक्शन, झुंझुनूं वृत्त में एक हजार 516, उदयपुर वृत्त में एक हजार 398, भीलवाड़ा वृत्त में एक हजार 138, नागौर में एक हजार 91, अजमेर जिला वृत्त में 867, अजमेर शहर वृत में 793, चितौड़गढ़ वृत्त में 520, डूंगरपुर वृत्त में 403, बांसवाड़ा वृत्त में 401, राजसमन्द वृत में 346 तथा प्रतापगढ़ वृत्त में 169 कनेक्शन जारी किये गये है।
—000—
तकनीकी कर्मचारियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया
अजमेर, 11 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ के अजमेर शहर वृत के तकनीकी कर्मचारियों का राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन बुधवार को प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।
अधीक्षण अभियन्ता (अ.श.वृ.) श्री वी.एस.भाटी ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को प्रातः कालीन सत्रा में सी.आई.आर.ई द्वारा मनोनीत विशेषज्ञ सेवा निवृत मुख्य अभियन्ता (आर.ई.सी.) नई दिल्ली श्री ए.के. भगत एवं सेवा निवृत उप मुख्य अभियन्ता (जयपुर डिस्काॅम) श्री ए.आर. महनोत द्वारा प्रथम दो दिनों के प्रशिक्षण के संबंध में पुर्नावलोकन किया गया तत्पश्चात् सहायक अभियन्ता (एचटीएम-प्रथम) श्री एस.के. गुप्ता द्वारा 33/11 केवी सब स्टेशन हाथीभाटा पावर हाऊस पर पावर ट्रांसफार्मर, सर्किट ब्रेकर, गैंग आॅपरेटिग स्वीच, सीटी पीटी सैट, कन्ट्रोल पैनल, तथा फीडर मीटर अर्थिंग इत्यादि की प्रायोगिक जानकारी प्रदान की गई। साथ ही सुरक्षा सम्बन्धी उपकरणों के उपयोग व विद्युत दुर्घटना रोकने सम्बन्धी प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया एवं सुरक्षा विषयक लघु फिल्म भी प्रशिक्षणार्थियों को दिखाई गई।
द्वितीय सत्रा में अधिशाषी अभियंता (योजना) श्री राजीव वर्मा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को फील्ड विजिट हेतु बस द्वारा गेगल स्थित प्राईवेट फर्म पर ट्रांसफाॅर्मर मरम्मत संबंधी भौतिक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु ले जाया गया। तदुपरान्त मदार स्थित निगम के भण्डार गृह का भी भ्रमण कराया गया एवं मीटर लैब में मीटर टेस्टिंग के बारें में प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।
अधीक्षण अभियन्ता (अ.श.वृ.) ने अवगत करवाया कि प्रशिक्षण के चतुर्थ व अंतिम दिन गुरूवार को प्रशिक्षणार्थियों को विद्युत संबंधी नियम, करंट लगने पर प्राथमिक उपचार एवं अग्निशमन के बारे में प्रशिक्षण, विद्युत चोरी एवं सतर्कता एवं उपभोक्ताओं से व्यवहार कुशलता एवं प्रबंधन संबंधी जानकारी प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाले टूल किट व प्रमाण-पत्रा प्रदान किये जायेंगे।

error: Content is protected !!