अजमेर। अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध यूरोजोजिस्ट डॉ. गोपाल बदलानी जो कि विगत 18 वर्षाें से लगातार अमेरिका से आकर अजमेर के ज.ला.ने. चिकित्सालय के यूरोलोजी विभाग में शिविरों के माध्यम से पेशाब की बीमारियों से सम्बंधित जटिलतम ऑपरेशन करते हैं और अपने साथ आधुनिकतक मशीन व उपकरण चिकित्सालय को दे जाते हैं। इसी क्रम में उनकी ओर से लगभग 8 लख रूपये की लागत के उपकरण ज.ला.ने. चिकित्सालय के यूरोलोजी एवं एनेस्थीशिया विभाग के लिए भिजवाए गये हैं।
जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वच्छानी ने बताया कि यह सभी उपकरण आज प्रातः आयोजित एक समारोह में राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने यूरोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित अजमेरा को भैंट किये। इस अवसर पर श्रीमती भदेल ने कहा कि डॉ. बदलानी का चिकित्सालय के यूरोलोजी विभाग के विकास के लिए सराहनीय सहयोग दिया जा रहा है जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। श्रीमती भदेल ने विभाग के निरन्तर विकास के लिए सरकार की ओर से आश्वस्त किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी, डॉ सुनील गोखरू एवं बड़ी संख्या में जीव सेवा समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जगदीश वछानी
(सचिव)
