कपिल शर्मा ने दरगाह जियारत की

kapil sharmaअजमेर / अभिनेता कपिल शर्मा ने सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह जियारत की। उन्होंने गरीब नवाज की मजार पर मखमल की चादर और अकीदत के फूल पेश कर कामयाबी की मन्नत मांगी। दरगाह जियारत को पहुंचे कपिल शर्मा और अन्य कलाकारों की एक झलक पाने के लिए परिसर में प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ से बचाते हुए उन्हें आस्ताना शरीफ ले पहुंचाया गया। कलाकारों ने मजार शरीफ पर अकीदत का नजराना पेश किया। खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने उन्हें जियारत कराई, दस्तारबंदी की और तबर्रुक भेंट किया।

error: Content is protected !!