अजमेर, 19 फरवरी। स्मार्ट सिटी अजमेर के लोगों को पेड पौधों की उपयोगिता के प्रति जागरूक करने तथा शहर को “सिटी हाॅर्टीकल्चर“ की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा 22 फरवरी को विजयलक्ष्मी पार्क में स्मार्ट सिटी फ्लावर शो-2015 आयोजित किया जाएगा। फ्लावर शो में सैंकड़ो रंग-बिरगें फूलों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी । फ्लावर शो को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह है।
संभागीय आयुक्त एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर ने बताया कि फ्लावर शो का उद्देश्य स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर के लोगों को पेड़ पौधों की उपयोगिता के प्रति जागरूक करने तथा शहर में सिटी हाॅर्टीकल्चर से रूबरू कराना है। अजमेर में कई वर्षों के बाद पुनः फ्लावर शो का आयोजन किया जा रहा है। फ्लावर शो में सैकड़ों तरह के फूल एवं पौधों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी।
डाॅ. भटनागर ने बताया कि फ्लावर शो के लिए शहर के लोगों में काफी उत्साह है। फ्लावर शो में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। इनमें भाग लेने के लिए कई लोगों एवं संस्थाओं ने रूचि दिखाई है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन सहायक निदेशक उद्यान श्री संजय तनेजा एवं उप निदेशक कृषि श्री वी.के.शर्मा को आवेदन किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को प्रातः 8 से 10 बजे तक प्रवष्ठियां ली जाएगी। इसके पश्चात प्रातः 10 से 11.30 बजे तक आॅन स्पाॅट इवेन्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा तथा दोपहर 12.30 बजे परिणामों की घोषणा की जाएगी। प्रदर्शनी आम जन के लिए दोपहर 12.30 से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी।
उन्होंने बताया कि फ्लावर शो में मौसमी फूल गमलें, कट फ्लावर, बोनसाई, आॅन स्पाॅट फ्लावर अरेन्जमेंट, आॅन स्पाॅट फ्लावर पेटिंग, आॅन स्पाॅट माला तैयार करना(वरमाला) तथा आॅन स्पाॅट फ्लावर प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
उद्यान विभाग के सहायक निदेशक श्री संजय तनेजा ने जानकारी दी कि मौसमी फूल के गमले में देशी गुलाब, हाई ब्रिड गुलाब, गेंदा, एस्टर, डहेलिया, गुलदाउदी, बोगनविलिया, पेन्जी, सालविया, जिरेनियम, केलेन्डूला, फ्लोक्स, डाइएन्थस,लार्कस्पर, पिटूनिया, ओरनामेन्टल केबेज एवं एन्टीराईनम (डाग फ्लावर) आदि पुष्प प्रदर्शित होंगे। इसी तरह अन्य प्रतियोगिताओं में भी अलग-अलग तरह के पुष्प प्रदर्शित किए जाएंगे।
