पशु बांझपन निवारण शिविर कल से

अजमेर, 19 फरवरी। पशुपालन विभाग द्वारा जिले के चयनित पशुचिकित्सा उपकेन्द्रों पर पंाच दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविरों का आयोजन कल 20 फरवरी से किया जाएगा।
संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग श्री गुलाब जिन्दल के अनुसार अनुसूचित जाति विशिष्ठ सघठक योजनान्तर्गत जिले में पशु बांझपन निवारण शिविरों का आयोजन चयनित पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों पर किया जाएगा। जिसमें दौराई, चाचियावास, दौलतगढसिंगा, कालेसरा, हीरापुरा, सिंघावल, मांगलियावास, गोयला, बिठूर, सिनोदिया, देवनगर, डूमाडा, हटूण्डी, गिरवरपुरा, हनुतिया, देवमाली, रामगंज, रामपुरा-अहिरान, सूरजपुरा एवं किशनगढ शामिल है।
उन्होंने बताया कि शिविर प्रातः 9 से सांय 4 बजे तक आयोजित होंगे। शिविर में पशुपालकों की गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें विभाग की योजनाओं व उन्नत पशुपालन तकनीक की जानकारी दी जाएगी। शिविरों का प्रथम, द्वितीय व तृतीय फाॅलोअप शिविर क्रमशः 28 फरवरी एवं 7 व 8 मार्च 2015 को आयोजित किया जाएगा।
error: Content is protected !!