राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान, टास्क फोर्स बैठक

beawar samacharब्यावर,19 फरवरी। उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित ऑफिसर्स सभागार में गुरूवार को आयुक्त नगर परिषद ब्यावर मुरारी लाल वर्मा की अध्यक्षता मंे उपखण्ड स्तरीय पल्स पोलियो टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक मंे 22 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम 2015 के द्वितीय चरण को सफल बनाने हेतु तहसीलदार मदन लाल जीनगर, बीसीएमओ जवाजा डॉ0 सी.एल. परिहार, एकेएच के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 पी.एम.बोहरा व डिप्टी कन्ट्रोलर डॉ.के.के.चौहान, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. रमा शंकर पचौरी, यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ0 इसरारूनबी , होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत सहित ग्रामीण क्षेत्रा से आएं विभिन्न चिकित्साधिकारीगण, एडीशनल बीईईओ पूनम चन्द वर्मा, आरटीओ इन्सेक्टर श्री राठौड़, नर्सिंग कॉलेज पूजा आदि के संस्था प्रधान, रोड़वेज सहित अन्य विभागीय प्रतिनिधि तथा एनजीओ जनचेतना मंच के पदाधिकारी महेन्द्र बोहरा ने परस्पर गहन विचार विमर्श किया।
टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर परिषद आयुक्त श्री वर्मा ने कहा कि बच्चों को स्वस्थ एवं पोलियो मुक्त रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। हमारी पूरी कोशिश होनी चाहिए कि पल्स पोलियो अभियान के तहत ब्यावर शहर एवं जवाजा पंचायत समिति के ग्रामीण क्षेत्रा में पांच वर्ष तक की आयु का एक भी बच्चा दो-बूंद जिन्दगी की पीने से छूटें नहीं एवं रविवार प्रथम दिन ही 80 प्रतिशत बच्चों को बूथों पर ही पोलियो निरोधक खुराक का सेवन करवादिया जाएं। बैठक में बीसीएमओ डॉ.सी.एल.परिहार ने जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स बैठक में उठे बिन्दुओं का ज़िक्र करते हुए फीडबैक से अवगत कराया तथा चिकित्साधिकारियों ने विगत चरणों का अनुभव भी रखा ।
अभियान के मध्यनज़र क्षेत्रा में विद्युत वितरण निगम की ओर से विद्युतापूर्ति की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि कोल्डचैन मेन्टन में किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पडे़। पोलियो बूथ का समय रविवार को प्रातः 9 से 5 बजे तक का रहेगा। बीईईओ जवाजा अपने क्षेत्राधीन पोलियो बूथ वाले शिक्षण संस्थान रविवार को प्रातः साढे़ 8 बजे से खुले रहेंगे। पोलियो रविवार को संबंधित विद्यालय स्टाफ पल्स पोलियो कार्यक्रम में समुचित मदद करेंगे तथा बच्चों को उनके घर से लाने हेतु बुलावा टोलियों के माध्यम से खुराक पिलाने हेतु पोलियोबूथ तक पहुंचवाने के कार्य को अंज़ाम दिलवाएंगे। सीडीपीओ क्षेत्राधीन कार्यरत तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तीनों दिन अपेक्षित सहयोग हेतु पाबंद करेंगे। टॉस्क फोर्स बैठक के निर्णयानुसार ईट-भट्टा सहित हार्ड रिस्क ऐरिया का विशेष नज़र रहेगी। अभियान हेतु तैनात वैक्सीनेटर्स को हरहाल में पल्सपोलियो प्रशिक्षण शनिवार तक दिलवा दिया जाएगा। ब्यावर शहर में नर्सिंग कॉलेजों के प्रशिक्षणार्थियों को समुचित सहयोग दिलवाने में उनके प्राचार्य वांछित कार्यवाही को अंज़ाम देंगे।
शहर में वार्ड पार्षद तथा ग्रामीण अंचल में पंचायत समिति / जिला परिषद के सदस्य, सरपंच आदि जन प्रतिनधियों के द्वारा पोलियो बूथ का उद्घाटन करवाया जाएगा। शहरी क्षेत्रा में 101 जबकि ग्रामीण क्षेत्रामें 145 पोलियो बूथ गठित होंगे। ग्रामीण क्षेत्रामें जवाजा में रोड़वेज बस स्टेण्ड पर तथा ब्यावरशहर में बने चारांे गेटों पर व रोडवेज व प्राईवेट बस स्टेण्ड पर ट्रांजिस्ट बूथ संचालित रहेंगे। ब्यावर रोड़वेज डिपो पर तीनदिन पोलियो खुराक सेवन कराने हेतु अनाउन्समेन्ट होगा। एनजीओ जनचेतना मंच ब्यावर के पदाधिकारी महेन्द्र कुमार बोहरा द्वारा दिये सुझावों को आयुक्त श्री वर्मा एवं बीसीमएओ डॉ. परिहार ने गंभीरता से सुना और राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता की दृष्टि से रोचक एवं प्रभावी बताया। श्री बोहरा द्वारा बुलावा टोली के विद्यार्थियों को परिश्रमशीलता व सक्रियता को रेखांकित किया तथा बुलावा टोली के विद्यार्थियों को अभियान दौरान मास्क दिलवाने तथा सराहनीय भूमिका निभाने वाले विद्यार्थियों को उपखण्ड प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्रा दिलवाने की जरूरत बताई। जिसे बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई।ब्यावर शहर में लोकल चैनल जे.स्काई द्वारा जनहित में वांछित संदेश पट्टिका संचालित करतेहुए जन-जागृति का सकारात्मक माहौल बनाया जाएगा।

पल्सपोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से अपील
ब्यावर, 19 फरवरी। एसडीओ ब्यावर ने शहर के पार्षदों, ग्राम सरपंचों, जनप्रतिनधियों , जागरूक एवं सेवाभावी नागरिकों समेत आमजन से अनुरोध किया है कि 22 फरवरी से 24 फरवरी तक क्षेत्रा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2015 के द्वितीय चरण में 0 से 5 वर्ष तक की आयु का एक भी बच्चा दो बूंद जिन्दगी की सेवन से वंचित नहीं रहें, इस हेतु हमें सतर्क होना है। अतः आम जन को चाहिए कि वह राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को अधिक से अधिक पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाकर उन्हें स्वस्थ बनाने हेतु जागरूक नागरिक होने का परिचय देंगे। –00–

होली पर्व एवं बादशाह मेला के मध्यनज़र बैठक
ब्यावर, 19 फरवरी। उपजिला मजिस्ट्रेट द्वारा ब्यावर क्षेत्रा में आगामी 5 मार्च को होली पर्व, 6 मार्च को धुलण्डी एवं 7 मार्च को ब्यावर में आयोजित होने वाले बादशाह मेला को मध्यनज़र रखकर विभिन्न आवश्यक व्यवस्थाओं एवं कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने केलिए 20 फरवरी को प्रातः 11 बजे उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में आवश्यक बैठक बुलायी गई है।
एसडीएम के अनुसार बैठक में पुलिस व कानून व्यवस्था, नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण, पेयजल, विद्युत, दूरभाष, अग्निश्मन रोड़वेज, आबकारी सेवाओं से जुड़े विभागीय अधिकारी , बादशाह मेला समिति के संयोजक व समिति पदाधिकारी एवं अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

पोलियो बूथ वाले शिक्षण संस्थान रविवार को भी रहेंगे खुले
ब्यावर , 19 फरवरी। बीईईओ जवाजा के क्षेत्राधीन पोलियो बूथ वाले शिक्षण संस्थान रविवार को प्रातः साढे़ 8 बजे से खुले रहेंगे। बीईईओ गोपाल प्रसाद शर्मा के अनुसार एसडीओ द्वारा निर्देशों के अनुसरण में जवाजा ब्लॉक में पोलियो बूथ वाले संस्थानों को हिदायत दी गई है कि 22 फरवरी पोलियो रविवार को विद्यालय प्रातः साढे 8 बजे़ से खुल जाएंगेा एवं स्टाफ पल्स पोलियो कार्यक्रम में समुचित सहयोग प्रदान करेगा ।साथही पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को उनके घर से बूथ तक बुलावा टोलियों के माध्यम से खुराक पिलाने हेतु लाने संबंधी कार्य को अंज़ाम दिलवाएंगे।

error: Content is protected !!