-सुमित सारस्वत- प्रदेश में बढ़ते स्वाइन फ्लू को लेकर सरकार भले ही चिंतित हो मगर ब्यावर में चिकित्सा विभाग बेपरवाह है। आज उपखण्ड के सबसे बड़े राजकीय अमृतकौर अस्पताल में इसकी बानगी देखने को मिली। यहां जालिया रोड निवासी एक युवक स्वाइन फ्लू पॉजीटिव रोगी दवा लेने पहुंचा। चिकित्सकों ने मामले में गंभीरता दिखाने की बजाय टेमी फ्लू दवा नहीं होने की बात कहकर लौटा दिया। सरकारी अस्पताल में स्वाइन फ्लू जैसे गंभीर रोग की दवा नहीं मिलने पर मरीज व उसके परिजनों ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद रोगी अस्पताल से वापस अपने घर लौट गया। बेखौफ घूम रहे स्वाइन फ्लू पॉजीटिव रोगी से अन्य लोगों में भी संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में विभाग की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ सकती है।
