निगम के 20 आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति

AVVNL thumbअजमेर, 23 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में मृत कर्मचारियों के बीस आश्रितों को निगम के विभिन्न कार्यालयों में दो वर्ष की परिवीक्षाकाल पर प्रोबेशनर ट्रेनी के रूप में फिक्सड रेमुनरेशन पर नियुक्ति प्रदान की गयी है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि नियुक्त किए गए ट्रेनी में छः को कनिष्ठ लिपिक के पद पर, छः को सहायक प्रथम के पद पर, सात को सहायक द्वितीय के पद पर तथा एक को चपरासी के पद पर नियुक्ति दी गयी है। उन्हांेने बताया कि कनिष्ठ लिपिक के पद पर श्री लाल शंकर रोत पुत्रा श्री हांजा को अधीक्षण अभियंता (पवस) डूंगरपुर मंे, श्री अशोक कुमार पुत्रा श्री गजराज को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुनूं में, श्री हिम्मत सिंह पुत्रा श्री रतन सिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर में, श्रीमती आशा गोयल पत्नी श्री अशोक कुमार गोयल को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुनूं में, श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव पत्नी श्री विजय कुमार श्रीवास्तव को अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) अजमेर में तथा श्री दिनेश कुमार बिजारणिया पुत्रा श्री सुखाराम जाट को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर के कार्यालय में लगाया गया है। सहायक प्रथम के पद पर श्री अशोक कुमार सैनी पुत्रा श्री ओम प्रकाश सैनी को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुनूं में, श्री बाबूलाल पुत्रा श्री रीछपाल को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर में, श्री रड़मल सिंह पुत्रा श्रीमती जैती देवी को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में, श्री सुभाष खींचर पुत्रा श्री मोहन लाल को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में, श्री रामलाल दाबी पुत्रा श्री प्रभुलाल दाबी को अधीक्षण अभियंता (पवस) बाँसवाड़ा में तथा श्री रतनलाल कुमावत पुत्रा श्री हीरालाल कुमावत को अधीक्षण अभियंता (पवस) राजसमंद के कार्यालय में नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि सहायक द्वितीय के पद पर श्री मुकेश कुमार पुत्रा श्री प्रभु सिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में, श्री विक्रम सिंह पुत्रा श्री गोपी को अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) अजमेर में, श्री अनिल कुमार शर्मा पुत्रा श्री बजरंग लाल शर्मा को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुनूं में, श्री राकेश रावल पुत्रा श्री लक्ष्मण रावल को अधीक्षण अभियंता (पवस) बाँसवाड़ा में, श्री ओम प्रकाश जटिया पुत्रा श्री शंकर लाल जटिया को अधीक्षण अभियंता (पवस) राजसमंद में, श्री कैलाश चन्द्र शर्मा पुत्रा श्री बंशीलाल शर्मा को अधीक्षण अभियंता (पवस) भीलवाड़ा तथा श्री सहिन्द्र कुमार पुत्रा श्री महेन्द्र सिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुनूं के कार्यालय मंे लगाया गया है। इसी प्रकार चपरासी के पद पर श्रीमती राधा कँवर पत्नी श्री प्रताप सिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर के कार्यालय में नियुक्त किया गया है।
निगम की सचिव (प्रशासन) श्रीमती मेघना चैधरी ने बताया कि कनिष्ठ लिपिक को रेमुनरेशन के रूप में 7900 रूपये, सहायक प्रथम को 6400 रूपये तथा सहायक द्वितीय/चपरासी को 5500 रूपये प्रतिमाह मिलेगें।
—000—
विधानसभा से संबंधित प्रश्नों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश
अजमेर, 23 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने निगम के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे विधानसभा से संबंधित प्रश्नों/प्रस्तावों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए उसका जवाब मय अनुपूरक सामाग्री, साॅफ्ट काॅपी एवं हार्डकाॅपी में तत्काल अधीक्षण अभियंता (योजना) के कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि चैदहवीं राजस्थान विधानसभा का चतुर्थ सत्रा (बजट-सत्रा) आगामी 25 फरवरी से प्रारम्भ हो रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि विधानसभा से संबंधित प्रश्नों/प्रस्तावों की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित अधिकारी अपने कार्यालय को कार्यदिवसों एवं अवकाश के दिवसों में संबंधित प्रश्नों/प्रस्तावों के उत्तर भिजवाने तक उत्तरदायी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खुला रखना सुनिश्चित करें।
—000—

ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी विद्युत चैपालें
अजमेर, 23 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये अजमेर जिला वृत्त में 24 फरवरी मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) श्री एस. एन. चावला ने बताया कि यह विद्युत चैपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। ये चैपालें 24 फरवरी गोविन्दपुरा, मसूदा, जवाजा, पुरूषोत्तमनगर, मरवा, सनोद/देराठूं, पडांगा, अजगरा, कालेड़ा कृष्ण गोपाल एवं कादेड़ा के सहायक अभियंता क्षेत्रा में आयोजित होगी। चैपाल में प्राप्त शिकायतों का पंजीयन कर समयबद्धता से निस्तारण भी किया जाएगा।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि मंगलवार 24 फरवरी को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन ऊंटड़ा पर लगेगी जबकि पुष्कर की सब-स्टेशन कानस पर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन राजगढ़ पर आयोजित होगी।

error: Content is protected !!