बच्चों को पिलाई दो बूंद जिन्दगी की

surajpura news-शंकर खारोल– सूरजपुरा। कस्बे क्षेत्र मे राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो महाअभियान के दूसरे चरण के तहत द्वितीय दिवस सोमवार को कस्बे क्षेत्र के आस पास के गावो मे गल्ली मोहल्ले मे घर घर जाकर 0 से 5 साल   तक के बच्चो को पालियो की दवा पिलाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे मे रघुनाथ मंदिर का मोहल्ला ,सूरजपुरा चोराहा व जनकपुरी मे रामपाली सरपंच हंजा देवी गुर्जर,पूर्व सरपंच भूरी देवी गुर्जर,तालाब जल संघम जिलाध्यक्ष रामकरण गुर्जर ने अॅागनबाडी   क ार्यकर्ता शान्ति देवी व सहायिका सीमा वैष्णव को सहयेग करते हुए बच्चो को दो बंूद जिन्दगी की खुराक पिलाई। समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे ऑगनबाडी कार्यकर्ता रूखमा देवी खारोल, आशा सहयोगिनी व प्रेरणा केन्द्र प्रभारी शंकर खारोल व कागेस रामपाली इकाई अध्यक्ष हंसराज खारोल ने बच्चो को पोलियो की दवा पिलाने मे सहयोग दिया। अजगरी मे आंगनबाडी कार्यकर्ता गीता सेनी,सहायिका मैना सेन,आशा सहयोगिनी पिंकी जागीड व अजगरा द्वितीय मे आंगनबाडी कार्यकर्ता शिमला सेनी,सहायिका अनुश्या कवर,सहयेगिनी सुनिता शर्मा ने घर घर जाकर पाच साल तक के बच्चो को पालियो की खुराक पिलाई।

error: Content is protected !!