केन्द्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा आज लोक सभा में पेश किए गये रेल बजट को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा जनहितकारी बताया गया एवं रेल मंत्री श्री प्रभु को बधाई प्रेषित की गयी।
जिला अध्यक्ष श्री अरविंद यादव ने रेल बजट की सराहना की और कहा की, यह बजट सवा सो करोड़ भारतीयो को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, विशेषकर महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिए इस बजट में जो प्रावधान किया गया है वह अति महत्वपूर्ण कदम है साथ ही स्वच्छ भारत अभियान की दिशा में कदम बढाते हुए स्वच्छ रेल अभियान की शुरुआत भी एक महत्वपूर्ण कदम है। रेल मंत्री ने किराया नही बढ़ाकर जनता को राहत प्रदान की है, 17000 नये बायो टायलेट का निर्माण कर पर्यावरण संरक्षण की और भी ध्यान दिया है।
इस अवसर पर धरोहर प्रन्नोति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकारसिंह लखावत, केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री व अजमेर से सांसद श्री .सांवरलाल जाट, शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी व महिला बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, पूर्व सांसद रासासिंह रावत, पूर्व राज्यमंत्री श्रीकिशन सोनागरा, पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, हरीश झमनानी, नवल राय बच्चानी, धर्मेश जैन शिवशंकर हेडा पूर्णाशंकर दशोरा, उपमहापौर अजीत सिंह, जिला महामंत्री श्री सुरेंद्र सिंह शेखावत जयकिशन पारवानी, रमेश सोनी, जिला उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य, सतीश बंसल, संजय खण्डेलवाल, घीसू गढ़वाल, विकास सोनगरा, श्रीमती सम्पत भाटी, सुलोचना शुक्ला, तिलकसिंह रावत, जिला प्रचार मंत्री शरद गोयल, शहर जिला मंत्री दीपेन्द्र लालवानी, रविन्द्र जसोरिया, अमृत नाहरिया, रश्मि शर्मा, विनोद कंवर, राजेश घाटे, नरपतसिंह सहित जे के शर्मा, तुलसी सोनी, वनिता जेमन, संपत सांखला, सीताराम शर्मा, कंवल ने बताया की ये रेल बजट रेलवे के ढ़ाचागत विकास को नया आयाम देगा। 400 स्टेशन पर वाइ फाई सुविधा उपलब्ध कराना एवं सभी डिब्बो में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध करा के रेल मंत्री जी ने युवाओं को सौगात दी है। इस रेल बजट मैं विकलांगो, वरिष्ठ नागरिको, गर्भवती महिलाओ को भी सुविधा प्रदान कर सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है।
शरद गोयल
प्रचार मंत्री, भाजपा शहर जिला
9414002132