युवाओ ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का सन्देश

IMG_20150226_171830-शंकर खारोल- सूरजपुरा /अजमेर प्रौढ शिक्षण समिति द्वारा संचालित किशोर किशोरियो की शिक्षा और विकास परियोजना के द्वारा गठित युवा मंच की बैठक आयोजित की गयी। बैठक मे युवा मंच ने कस्बे के स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे पेयजल समस्या पर चर्चा करते हुए शीघ्र समाधान नही होने पर जलदाय विभाग के आला अधिकारियो,ग्राम पंचायत रामपाली सरपंच व सरवाड प्रधान को लिखित ज्ञापन देकर अवगत कराने का निर्णय लिया गया। विद्यालय मे सालो से शौचालय की समस्या के बारे मे बताया कि युवा मंच ने सालभर से विद्याालय मे व्याप्त शौचालय की समस्या पर विद्याालय प्रशासन, ग्राम पंचायत प्रशासन को अवगत कराने के साथ लिखित मे ज्ञापन दिए गए।लेकिन विद्यालय प्रशासन ने गम्भीरतापूर्वक नही लेने से समस्या बनी हुई । विद्यालय की शौचालय की समस्या पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,पंचायत समिति सरवाड प्रधान ,उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन लिखकर अवगत कराया जायेगा। इस दौरान बैठक मे प्रेरणा केन्द्र प्रभारी शंकर खारोल,दीपक खारोल,लालाराम गुर्जर,राधेश्याम प्रजापत,नरेन्द्र खारोल,प्रमेश्वर माली,प्रधान गुर्जर,तोहित खान,शाहरूख खान ,शंकर लाल माली, सहित युवा मंच के सदस्य मौजूद थे।

जालिया मे 28 को संकुल स्तरीय समीक्षा बैठक
अजमेर प्रौढ शिक्षण समिति अजमेर द्वारा संचालित किशोर किशोरिये की शिक्षा और विकास परियोजना के कार्मिको की संकुल स्तरीय समीक्षा बैठक 28 फरवरी को जालिया मे सुबह दस बजे होगी। परियोजना समन्वयक सावर लाल पुरोहित,संकुल प्रभारी रघुवीर प्रसाद मेघवंशी, फिल्ड कार्यकर्ता सरोज कवर ने बताया कि जालिया मे आयोजित संकुल स्तरीय नियोजन व समीक्षा बैठक मे फरवरी माह किए गए कार्य की समीक्षा करते हुए आगामी माह मार्च का नियोजन किया जायेगा।बैठक मे प्रेरणा केन्द सरवाड से प्रभारी सत्यनारायण राव ,प्रेरणा केन्द्र प्रतापपुरा से प्रभारी शंकर खारोल,प्रेरणा केन्द्र अम्बापुरा संूपा से प्रभारी दामोदर वैष्णव, प्रेरणा केन्द्र सापला से सुभाष वैष्णव, प्रेरणा केन्द्र गोपालपुरा से प्रभारी भैरूलाल माली ,सहभागी फॉलोअप प्रभारी संतरा भाग लेगे।

error: Content is protected !!