विशेष सफाई अभियान के संबंध में व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों संग बैठक आयोजित

अजमेर, 3 मार्च। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने कहा कि अजमेर शहर की स्वच्छता, सफाई व सौन्दर्य को निखारने के लिए सम्मिलित प्रयास करने होंगे। यदि व्यापारी व प्रशासन मिलकर कार्ययोजना तैयार करेंगे तो शहर के बाजारों का सौन्दर्यीकरण किया जा सकेगा।
डाॅ. मलिक आज जिला कलेक्टेªट सभागार में व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत मिशन के तहत प्रदेश स्तर पर आगामी 9 से 27 मार्च तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उक्त अभियान के दौरान अजमेर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेते हुए शहर के बाजारों को स्वच्छ, अतिक्रमण मुक्त एवं व्यवस्थित बनाने हेतु सम्मिलित प्रयासों की आवश्यकता है। यदि व्यापारी, ठेला व्यवसायी कचरा पात्रा का उपयोग करे, दुकानों के बाहर सामान ना रखे तो स्वच्छ व सुन्दर बाजार की संकल्पना को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक नगरी अजमेर में कई देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं, लेकिन यदि बाजारों में अव्यवस्था होगी तो स्थानीय नागरिक व पर्यटक वहां से नहीं गुजरेंगे। यदि बाजारों को स्वच्छ व व्यवस्थित किया जाएगा तो इससे आमदनी में स्वतः ईजाफा होगा। शहर में दुकानदार दुकानों के बाहर तक सामान रखते है, ठेला व्यवसायी अव्यवस्थित रूप से खडे रहते है, चाय की थडियों के पास गिलास बिखरे रहते है, आवारा पशुओं का जमावडा आदि से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है, जिससे आमजन को समस्याओं का सामना करना पडता है।
डाॅ. मलिक ने कहा कि आगामी 27 मार्च को अजमेर का स्थापना दिवस मनाया जाना है, जिसमें सभी भागीदारी निभाएं एवं स्वच्छ अजमेर की संकल्पना को साकार करें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ‘आछो अजमेर’ फेसबुक पेज आप सभी के लिए उपलब्ध होगा उक्त पेज पर आप क्षेत्रा की समस्याओं व सुझाव को प्रेषित कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापारी अपने जीवन का अधिकतम समय बाजार में व्यतीत करता है, वह प्रातः जल्दी आता है और रात्रि को लौटता है। ऐसे में उक्त स्थल पर सफाई व स्वच्छता, पार्किंग व अन्य व्यस्थाएं भी उसके लिए अहम है। इस अवसर पर व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिए एवं पार्किंग स्थलों के विकास, कचरा निस्तारण, अतिक्रमण हटाने व बाजारों के सौन्दर्यीकरण के संबंध में चर्चा की।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हरफूल सिंह यादव ने कहा कि शहर में मदार गेट क्षेत्रा के व्यापारियों ने स्व-पहल कर सीसीटीवी कैमरा एवं दुकानों के बाहर कचरा पात्रा रखे है। उक्त अनुकरणीय पहल को अन्य क्षेत्रा के व्यापारियों को भी अपनाना चाहिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर निगम श्री सी आर मीना ने कहा कि नगर-निगम व्यापारियों के साथ मिलकर सफाई व स्वच्छता के लक्ष्यों को हासिल करने हेतु प्रतिबद्ध है। व्यापारियों ने भी समय-समय पर प्रशासन का सहयोग किया है।
अजमेर व्यापारिक महासंघ के श्री मोहनलाल शर्मा ने कहा कि व्यापारी प्रशासन के साथ मिलकर सफाई व स्वच्छता हेतु कार्य करेंगे। लेकिन शहर में के बाजारों में यातायात समस्या के निराकरण के लिए वाहन पार्किंग हेतु व्यवस्था करना आवश्यक है। जिस तरह कवण्डसपुरा में पार्किंग व्यवस्था की गई है, उसी प्रकार पुरानी मण्डी, कचहरी रोड व शहर के अन्य बाजारों में भी पार्किंग स्थलों को विकसित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर व्यापारियों ने एकतरफा यातायात, अस्थाई अतिक्रमण हटाने, ठेला व्यवसायियों को व्यवस्थित करने, नियमित कचरा उठाने आदि समस्याएं बताई। मदार गेट स्थित चर्च के समीप सीपीडब्ल्यू स्टोर स्थल पर बन रहे गेस्ट हाउस के स्थान पर मल्टी लेवल पार्किंग स्थल विकसित करने, आवारा पशुओं को पकडने, सरकारी भवनों की चारदीवारी को अन्दर कर बाजार की सडकों को चैडा करने, ट्रांसपोर्ट नगर को ब्यावर रोड पर स्थानान्तरित करने, गंज कांजी हाउस को स्थानान्तरित करने, पुरानी मण्डी चैक में स्थित बंद पडे आबकारी भवन में पार्किंग स्थल विकसित करने आदि सुझाव भी व्यापारियों ने दिए। जिस पर कलक्टर डाॅ. मलिक ने उक्त सभी सुझावों को नियमानुसार अमल में लाने की बात कही।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण जैन, यातायात पुलिस के अधिकारी, शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।