विकास कार्यों की रखनी होगी सामाजिक निगरानी- डाॅ. भटनागर

स्मार्ट सिटी टास्क फोर्स एवं कोर कमेटी की बैठक सम्पन

PROAJM Dt. 04 March 2015 (1)अजमेर, 4 मार्च। संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर ने कहा कि स्मार्ट व हेरिटेज सिटी बनने जा रहे अजमेर में विकास कार्यों  की सफलता तभी संभव है जब शहर के नागरिक सामाजिक निगरानी को अपनी आदत में शामिल करें। दोनो योजनाओं के तहत शहर में करोड़ांे रूपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना की रूपरेखा तैयार करने के लिए गठित 22 सब ग्रुप को निर्देश दिए कि वे एक महीने में कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करें।
संभागीय आयुक्त डाॅ. भटनागर बुधवार को अपने कार्यालय में स्मार्ट सिटी टास्क फोर्स एवं कोर ग्रुप की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक को संबंोधित करते हुए डाॅ. भटनागर ने कहा कि स्मार्ट सिटी वे हेरिटेज सिटी योजना के तहत अजमेर में करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। साथ ही कई नवाचार भी होंगे। इन योजनाओं, नवाचारों एवं विकास कार्यों की सफलता के लिए शहर के लोगों को सामाजिक निगरानी व्यवस्था को अपनी आदत में शामिल करना होगा।
उन्होंने कहा कि यातायात, ट्रेफिक मैनेजमेंट,बिजली, पेयजल सहित कई ऐसी योजनाएं हैं जिनकी सफलता आम आदमी की जागरूकता पर भी निर्भर है। उन्होंनेे बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत यातायात व ट्रेफिक मैनेजमेंट, पेयजल एवं स्टार्म वाटर मैनेजमेंट, सीवरेज, सैनिटेशन व साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, बिजली, वाई फाई कनेक्टीविटी व टेलिफोन कनेक्शन, हैल्थ केयर, प्राथमिक,माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में स्मार्ट सिटी की योजना तैयार की जाएगी।
संभागीय आयुक्त ने स्मार्ट सिटी योजना के लिए 22 सब ग्रुप गठित किए हैं। इन सब ग्रुप को एक महीने में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए है। यातायात ट्रेफिक मैनेजमेंट  सब ग्रुप में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर  श्री हरफूल सिंह यादव मुख्य संयोजक एवं जिला परिवहन अधिकारी श्री सुधीर बंसल संयोजक होंगे। इसी तरह पेयजल एवं स्टार्म वाटर मैनेजमेंट कमेटी में जलदाय विभाग के अधीशाषी अभियंता श्री अनिल जैन मुख्य संयोजक एवं श्री सुधीर मिश्रा संयोजक होंगे। प्रचार-प्रसार के लिए गठित सब ग्रुप में उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी मुख्य संयोजक एवं सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री भानु प्रताप गुर्जर संयोजक होंगे। इसी तरह अन्य सब ग्रुप में भी मुख्य संयोजक एवं संयोजक नियुक्त किए गए है।
उन्होंने बताया कि बिजली से संबंधित सब ग्रुप में एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता मुख्य संयोजक एवं प्रभारी सौर ऊर्जा विकास प्राधिकरण संयोजक होंगे। इसी तरह हैल्थ केयर, प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा, आपदा प्रबंधन, स्थानीय योजना, नवाचार, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, हेरिटेज विकास, सिटी हाॅर्टीकल्चर, युवा मामले एवं खेल, पर्यटन विकास, पुलिस सुरक्षा, उद्योग व्यापार एवं बैंकिंग, सामाजिक सुरक्षा, लोक संस्कृति, साहित्य एवं  कला तथा स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के लिए भी सब ग्रुप गठित किए गए हैं।

error: Content is protected !!