अजमेर। तय कार्यक्रम के अनुसार अजयमेरु प्रेस क्लब में प्रेस क्लब के सदस्यों का जमावड़ा आज दिन के 11 बजे से लगना शरू हो गया इसमें शहर के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, और वेब मिडिया के कई वरिष्ट पत्रकार जब वहाँ जमा हुए तब मस्ती का दौर शरू हुआ जिसकी कल्पना भी शायद वहां आये हुए पत्रकारों ने भी नहीं की होगी सबसे पहले एक दूसरे को कई रंगों के गुलाल से रंग कर एक दूसरे को गले लगाया उसके बाद अल्पाहार और ठंडाई का आनंद लिया और उसके साथ ही हँसी मजाक चुटकलों ने सबको हँसने और गानें पर मजबूर कर दिया।
इस पर्व पर अजमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.रमेश अग्रवाल, ऐस.एन.जाला, प्रताप संकट, राजकुमार पारीक, एस.पी.गांधी, राजेंदर गांधी, सुनील गर्ग, विजय शर्मा, उमाकांत जोशी, कमल, हिमतसिंह चौहान, रजनीश, अखिलेश जैन, आनन्द शर्मा, राजेंदर गुंजल, रमेश डाबी, दिनेश गर्ग, और भी कई पत्रकार मौजूद थे।
विजय कुमार हंसराजानी
