अजमेर। बी.पी.एल. पार्टी ने सोमवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम ज्ञापन सौंप ज्ञापन में नगर निगम प्रशासन अजमेर द्वारा वेण्डिंग नॉन वेण्डिंग जोन के नाम पर शहर में थड़ी-ठेला, गन्ना जूस मशीन, गुमटीवालों को बेवजह परेशान करने की बात बी.पी.एल. पार्टी द्वारा कही गई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल ने बताया की शहर में गन्ने की मशीन लगाने हेतु नियमानुसार 10-10 हजार रूपये लेकर नगर निगम अजमेर ने बाकायदा रसीद भी दी है लेकिन इसके बावजूद गन्ने की मशीने नहीं चलने दी जा रही है। और वही दूसरी और नगर निगम अजमेर आये दिन ठेला-थड़ी वालों को परेशान कर उनका सामान उठाकर ले जाती है। बी.पी.एल. पार्टी ने अपने ज्ञापन में कोर्ट द्वारा दिए हुए आदेशयों का हवाला दीया है जिसमें कोर्ट के स्पष्ट आदेश है कि जब तक वेण्डिंग नॉन वेण्डिंग जोन क्षेत्र विकसित नहीं किया जाता तब तक किसी भी ठेला-थड़ी संचालक को परेशान नहीं किया जाये इनको शहर में व्यवस्थित करने के आदेश दिये है। बी.प.एल. पार्टी ने मुख्यमंत्री राजस्थान से मांग की है कि वे अजमेर प्रशासन व नगर निगम अजमेर को निर्देश दे की उनके द्वारा गरीब मजदुर गन्ना मशीन, ठेला-थड़ी, गुमटीवालों संचालकों को बेवजह अतिक्रमण के नाम पर परेशान नहीं करें। अन्यथा भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी इन गरीब मजदूरों के हितार्थ इन लोगों के साथ मिलकर पार्टी कार्यकर्ता जन आन्दोलन करेगे।
भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी ने यह भी कहा की जिला प्रशासन अगर पहले बड़े अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण हटाता है तो पार्टी उसका स्वागत करगी लेकिन शहर में बड़े-बड़े पक्के स्थाई अतिक्रमण नहीं हटा कर इन गरीब मजदूरों को हटाया जायेगा तो बी.पी.एल पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी ।
विजय कुमार हंसराजानी
