रंग पंचमी पर फागोत्सव में झूमी महिलाएं

_DSC0800_DSC0821-सुमित सारस्वत- रंग पंचमी के मौके पर ब्यावर में गोदावरी स्कूल मार्ग स्थित जैथल्या भवन में फागोत्सव का आयोजन किया गया। जोधपुर रामस्नेही संप्रदाय के संत अर्जुनराम महाराज के सानिध्य में धूमधाम से उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम संयोजिका सुमित्रा जैथल्या व सुनील जैथल्या ने ठाकुरजी की पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। फागोत्सव में गायक राजेश शास्त्री, कांता सोमानी, सुधा मूंदड़ा, साधना ईनाणी, बीना झंवर, अलका भराडिय़ा ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। रंग मत डाले रे सांवरिया.., होलिया में उडे रे गुलाल सांवरिया थारा मंदिर में.., नैणा नीचा कर ले.., जैसे फागुणी भजनों पर महिलाएं झूम उठी। सुमित सारस्वत ने होली खेलांगा आपा गिरधर गोपाल से.. भजन सुनाया तो सभी आनंद के साथ होली के रंग से सराबोर हो गए। फागोत्सव में ठाकुरजी के साथ 500 किलो फूलों और गुलाल से होली खेली गई। सभी ने स्नेह के साथ एक-दूसरे को गुलाबी रंग लगाया। फाग महोत्सव में सभी महिलाओं ने गुलाबी वस्त्र पहनकर भाग लिया। कार्यक्रम में पार्षद शशि सोलंकी, पुष्पा जैथल्या, स्वाति राठी, निधि झंवर, मीनू बिहानी, अंजू मूंदड़ा, प्रीति झंवर, दीप्ति माहेश्वरी, रविना जगवानी, शीतल भूतड़ा, साधना सारस्वत, संगीता द्विवेदी, आरती सोमानी, नीरु बंसल, अर्चना रांका, ममता पाखरोट, प्रियंका सेन, मंजू तापडिय़ा, इंदु गर्ग, रेणु बंसल, रेखा मोदी, सुशीला कोठारी सहित कई महिलाओं ने भाग लिया।
(सारस्वत मीडिया…सबसे पहले, सबसे तेज)

error: Content is protected !!