निशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर का समापन

890 रोगियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
PROAJM (2) 11 March 2015अजमेर, 11 मार्च। श्री गुलाबचन्द रामप्यारी पलोड, राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय गंज में  आयोजित दो दिवसीय निशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर का आज समापन हुआ। शिविर में कुल 890 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
शिविर प्रभारी डाॅ. नवाजुल हक ने बताया कि राज्य सरकार के एससीएसपी योजना अन्तर्गत आयोजित दो दिवसीय विशाल यूनानी शिविर के पहले दिन 415 एवं दूसरे दिन 475 रोगियों ने विभिन्न रोगों की जांच कराई व दवाएं प्राप्त की। इस प्रकार कुल 890 रोगियों ने शिविर में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। निशुल्क शिविर के दौरान कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा गठिया बाय, जोडों का दर्द, दाग, खाज, खुजली, मधुमेह, स्त्राी रोग एवं अन्य सभी प्रकार के रोगों की जांच कर निशुल्क परामर्श व  यूनानी दवाईयां दी गई।
डाॅ. हक ने बताया कि शिविर में सहायक निदेशक यूनानी चिकित्सा विभाग डाॅ. मोहम्मद हसीन, डाॅ. शमीम बानो, डाॅ. महबूब अख्तर, नर्स श्रीमती उमारानी शेखावत, कम्पाउंडर मनोहर, अहसान अली, मांगीलाल एवं महेश कुमार द्वारा चिकित्सा एवं औषध वितरण का कार्य बखूबी निभाया गया। शिविर के दौरान यूनानी चिकित्सा पद्धति के महत्व से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण भी किया गया। साथ ही रोगियों को बीमारियों से बचाव हेतु घरेलू उपचार के नुस्खे भी बताएं गए। समापन समारोह में अतिरिक्त निबंधक राजस्व मण्डल श्री जुल्फिकार बेग मिर्जा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
error: Content is protected !!