सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर रंगारंग कार्यक्रम

321अजमेर। झूलेलाल जयंती महोत्सव के चौथे दिन हरिभाऊ उपाध्याय नगर विकास समिति और भारतीय सिन्धु सभा के संयुक्त तत्त्वावधान में सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर श्री घनश्याम भगत ए पार्टी द्वारा बहिराणा, झूलण की ज्योति व छेज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
      लता ठारवाणी ने झूलेलाल व सिन्धी गीतो पर गीत गाए कि। जिसमें झूलेलाल को रिझाते हुए सिन्धी अबाणी ब्ोली मिठडी अबाडी ब्ोली,,,,,तिन खे सागर छा ब्ोडीदों जिनखे झूलण तारे,  महाराजा द्ाहरसेन तुहिंजो बलिदान आहे न्यारो  गीत प्रस्तुत किये जिसे सुनकर श्रद्धालु झुम उठे।
समन्यक श्री नारायण सोनी और प्रदीप हीरानंदाणी ने बताया कि स्मारक की सिंधी संस्कृति का दिग्दर्शन कराने वाली सिंधु दीर्घायें प्रेरणादायी रही। हिंगलाज माता, जगदगुरू श्रीचन्द्र भगवान, भैरू बाबा की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। हरीओम भजन मण्डली हरिभाउ उपाध्याय नगर की दादी ज्ञान ज्योति व दादी मीना द्वारा ईष्टदेव झूलेलाल की पवित्र ज्योति प्रज्जवलन कर किया गया।
सिंधी समाज की विभिन्न समितियों व संस्थाओं के सहयोग से अजमेर में पहली बार झूलेलाल जयंती के उपलक्ष में बारह दिवसीय झूलेलाल जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों को तैयार कर नृत्य, गायन प्रतियोगिताओं में मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। जिन्हे झूलेलाल जयंती समारोह समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समन्वयक सर्वश्री नरेन शाहणी भगत, कंवल प्रकाश किशनाणी, गिरधर तेजवाणी, भगवान कलवाणी, हरी चंदनाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अभिचंदाणी, रमेश टिलवाणी, जी.डी. वरदाणी, हरीश केवलरामाणी, प्रकाश जेठरा, महेश टेकचन्दानी, मोहन तुलस्यिाणी,कमलेश शर्मा, मोहन कोटवाणी,नरेन्द्र बसराणी, पुरषोतम, किशन केवलाणी, मुकेश आहूजा, खुशीराम इसरानी,, गोरधन बालानी, नेवन्दराम, बसरमलानी, सहित विभिन्न समितियों के पदाधिकारी मौजूद थे।
कल बुधवार के कार्यकम की जानकारी देते हुये अध्यक्ष भगवान कोटाई ने बताया कि एक रंगारंग कार्यक्रम ‘‘हिक शाम सिन्धियत जे नाम’’ सायं 7 बजे जवाहर रंगमंच पर आयोजित होने जा रही है। जिसमें सिन्घीयत की खुशबू फैलाने के लिये मुम्बई के अन्तर्राष्ट्रीय सिन्धी गायक विपिन शिवानी अपनी पूरी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे। विपिन शिवानी सिन्धी फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके है। सिन्धी संगीत, सूफी कलाम व माता की चौकी में अपनी देश-विदेश में प्रस्तुति दे चुके है। कुमारी पुनम नवलानी व हरी सुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्वामी सर्वानन्द उच्च प्राथमिक विद्यालय, लाडा व गीत प्रस्तुत करेगें। यह लाडा अखिल भारतीय प्रतियोगिता में द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहा।  कार्यक्रम में सिन्धी समाज के 11 बुजुर्गों का सम्मान किया जायेगा, जिन्होंने अखण्ड भारत में सिन्ध से लेकर आज तक समर्पण भाव से समाज को स्थापित करने व संघर्ष के समय में समाज की सेवा की और इस क्षेत्र में योगदान दिया।
कंवल प्रकाश किशनानी
समनव्यक
9829070059
error: Content is protected !!