सुप्रसिद्ध गायक विपिन शिवानी के गीतों पर झूम उठे दर्शक




पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के संयोजन में आयोजित किए जा रहे पूज्य झूलेलाल जयंती महोत्सव की कड़ी में बुधवार को सिन्धी युवा महासमिति, अजमेर के तत्त्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शिवानी ने अपने फन की शानदार प्रस्तुति में सिंधी गीत, भजन और सूफी कलाम पेश किए। ज्ञातव्य है कि शिवानी देश-विदेश में अनेकानेक कार्यक्रम देते रहे हैं। घर घर गूजें नारा झूलेलाल जा……………., खणी बहिराणा…………. हरदम झूले मेलो झूलेलाल जो……… आया भगत प्यारा झूलेलाल जा………….जैसी कई प्रस्तुतियां दी।
जवाहर रंगमंच के खचाखच भरे हॉल में सिन्धी समाज महासमिति, अजमेर की ओर से सिंध से आ कर यहां बसे और विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले 11 विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया। इनमें सुश्री हरदेवी जगतियानी, नवलराय बच्चानी, ईसर सिंह बेदी, एम.टी. भाटिया, हरि हिमथानी, गुरबख्श मीरानी, पी.आई. टोपानी, भुगड़ोमल भगतानी, मुखी कन्हैयालाल शामिल हैं। इन सभी को महासमिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी व संयोजक गिरधर तेजवानी ने अभिनंदन पत्र भेंट किया। सर्वश्री स्वामी स्वरूपदास जी उदासीन, स्वामी आत्मदास जी, भाई फतनदास जी, स्वामी ईसरदास जी, सांई ओम लाल जी, ने सभी का शॉल ओढ़ा कर और नरेन शहाणी भगत, भगवान कलवानी,महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जी.डी. वृदांणी, राधाकिशन आहूजा, जगदीश अबिचंदाणी, रमेश टिलवाणी आदि ने माला पहना कर अभिनंदन किया।
महासमिति के महासचिव हरी चंदनानी ने बताया कि हिंदुस्तान के दो टुकड़े होने के दौरान अपनी सभ्यता व संस्कृति की रक्षा के लिए जमीन-जायदाद सब कुछ का त्याग कर सिंध प्रांत से अजमेर आए हमारे सम्माननीय बुजुर्गों ने अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए यहां अपने आपको स्थापित किया। उनमें भी चंद ऐसे कर्मठ पुरुषार्थी रहे, जिन्होंने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए उल्लेखनीय सेवाएं दीं। उन्हीं की बदौलत आज हमारा समाज पुरुषार्थी के बाद परमार्थी कहलाने योग्य बना है। समाज को दिए अविस्मरणीय योगदान को हम कभी भुला नहीं पाएंगे। ये हमारे प्रेरणा स्तंभ हैं, जिनसे पूरे समाज को ऊर्जा मिलती है। अग्रणी पंक्ति के उन प्रमुख महानुभावों का अभिनंदन करते हुए पूरा समाज गौरवान्वित अनुभव कर रहा है।
कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इसके पश्चात सभी संत-महात्माओं का स्वागत किया गया। इसके पश्चात सिन्धी युवा महासमिति, अजमेर के अध्यक्ष भगवान कोटाई ने स्वागत भाषण दिया। इस मौके पर पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के समन्वयक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि जयपुर की तर्ज पर सिंधी समाज की विभिन्न समितियों व संस्थाओं के सहयोग से अजमेर में पहली बार झूलेलाल जयंती के उपलक्ष में बारह दिवसीय झूलेलाल जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम में कविता शर्मा ने नाले अलख जो बेडो तार मुहिंजो प्रस्तुत किया। स्वामी सर्वानंद विद्यालय की छात्राओं हर्षा लालवानी व अमित हरवानी ने नृत्य पेश किया। स्वामी सर्वानंद विद्यालय की हर्षा एंड पार्टी ने सिंधी लाडा मुहिंजे लचन जो लचको लारे दे प्रस्तुत किया। हरिसुन्दर बालिका उ.मा. विद्यालय की प्रेरणा प्रकाश ओजवानी ने सिंधी लाडा दूलह दरिया शाह मुहिंजी बेड़ी पार लगाए पेश किया। प्रिया संगतानी व पूनम नवलानी ने मूढ़ा खणी थो अचे लाडा पेश किया। पूनम नवलानी ने जिए मुहिंजी सिंध, मां त घोरियां मुहिंजी जिंद गीत पेश किया। सिन्धु युवा महासमिति के देवेश ने एक पेरोड़ी पेश की।
कार्यक्रम का संचालन अनीता शिवनाणी व विजय निषानी ने किया। आखिर में कवंलप्रकाश किशनाणी ने सभी का आभार प्रदर्शित किया।
इस मौके राजस्थान सरकार की महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमति अनिता भदेल, नगर निगम के मेयर कमल बाकोलिया थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी, अलवर गेट थानाधिकारी दिनेष ज्ञानाणी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचंदानी, राजस्व मंडल उप निबंधक ज्योति ककवानी, श्रीमती रेखा जेसवाणी आदि का चन्द्रप्रकाश भोजवाणी, सुनील पेसवाणी, नरेश जोधाणी, मोहन मूलचंदाणी, परमानन्द टिलवाणी, भरत गोकलाणी, जगदीश धनवाणी, पंकज धनवाणी, जितेन्द्र टहलियाणी, भीष्म मंघाणी, सुनील ककवाणी, किशोर टेकचंदाणी, अर्जुन गिदवाणी, योगिता भोजवाणी, शैलेष खुराणी, झषि मंगलाणी, भास्कर मोतीरमाणी, आशीष भगताणी, कपिल खेमचंदाणी, दिनेश जैनाणी, अनिल रामचंदाणी, प्रशंात भोजवाणी आदि ने स्वागत किया।
श्री किशनानी ने बताया कि गुरुवार, 19 मार्च को सिन्धी समाज, अजयनगर के तत्त्वाधान में ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम में शाम सात बजे से बहिराणा व भजन का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के संयोजक श्री भगवान कलवानी होंगे। इसी दिन सिंधी विकास समिति, चंद वरदायी नगर की ओर से ओकालेश्वर महादेव मंदिर, ब्लॉक ए में शाम छह बजे बहिराणा व भजन संध्या होगी। इसका समन्वय श्री जगदीश भाटिया होंगे। (फोटो कुछ समय में जारी पष्चात जारी की जायेगी)
कंवल प्रकाश किशनानी
समन्वयक
मों. 9829070059