फसल खराबे के मुआवजे पर कमेटी करेगी निर्णय- देवनानी

शिक्षा मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश रावत ने पुष्कर क्षेत्रा के गांवों में लिया फसल खराबे का जायजा
ग्रामीणों को मिलेगा पूरा मुआवजा, राज्य सरकार इस प्राकृतिक आपदा पर गम्भीर
PROAJM Photo (1)   Dt. 18 March 2015अजमेर। किसानों को ओलावृष्टि एवं बारिश के कारण हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने के लिए खराबे का आंकलन तहसीलदार, गिरदावर एवं पटवारी की कमेटी करेगी। राज्य सरकार प्राकृतिक आपदा से किसानों को हुए नुकसान के प्रति संवेदनशील है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे के स्पष्ट निर्देश है कि किसानों के साथ किसी तरह का अन्याय नही होने दिया जाए। इसीलिए विधानसभा का सत्रा दो दिन के लिए स्थगित कर विधायकों को उनके क्षेत्रों में फसलों कार हाल जानने के लिए भेजा गया है।
शिक्षा मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने यह जानकारी दी। श्री देवनानी ने बुधवार को पुष्कर विधायक श्री सुरेश रावत के साथ पुष्कर क्षेत्रा में फसल खराबे का जायजा लिया। शिक्षा मंत्राी श्री देवनानी एवं विधायक श्री रावत ने माधोपुरा, चावण्डिया, नान्द, गनाहेड़ा, लेसवा, त्रिलोरा, देवनगर एवं बागोलाई आदि गांवों में किसानों के खेतों में पंहुच कर क्षतिग्रस्त फसलों की जानकारी ली।
श्री देवनानी ने उपखण्ड अधिकारी संजय माथुर एवं तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के खेतों पर जाकर खराबे का आंकलन करें। किसी भी किसान का खेत खराबे के आंकलन से अछूता नहीं रहना चाहिए। किसी भी किसाान के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि किसानों की फसलों के खराबे के आंकलन के लिए तहसीलदार, गिरदावर एवं पटवार की कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी खराबे का आंकलन कर मुआवजे की अनुशंसा करेगी। केन्द्रीय आपदा राहत कोष के साथ ही राज्य सरकार अपने स्तर पर भी किसानों को राहत पहुंचाएगी।
पुष्कर विधायक श्री सुरेश रावत ने ग्रामीणों से कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने राज्य में दो दिन तक विधानसभा स्थगित कर सभी मंत्रियों और विधायकों को फसल खराबे का हाल जानने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा है। सरकार किसानों के हितों के संरक्षण के प्रति संवेदनशील है। किसानों को उनकी फसलों के खराबे का पूरा मुआवजा मिलेगा। उनके साथ स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

चार गांवों में बनेगी एक करोड़ रूपए की सड़कें- देवनानी
PROAJM Photo (2) Dt. 18 March 2015शिक्षा मंत्राी ने किया बोराज, हाथीखेड़ा, काजीपुरा एवं अजयसर में सड़क निर्माण कार्यों का शुभारम्भ
अजमेर, 18 मार्च। शिक्षा मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के प्रति संवेदनशील है। गांवों के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बोराज, हाथीखेड़ा, काजीपुरा एवं अजयसर गांवों में एक करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली सड़को का शिलान्यास किया। जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया भी उनके साथ थी।
बोराज, हाथीखेड़ा, काजीपुरा एवं अजयसर गांवों में एक करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली सड़कों के शिलान्यास समारोहों को को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्राी श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है। गांवों में करोड़ों रूपए के विकास कार्य कराए जा रहे है।
श्री देवनानी ने कहा कि चुनाव के दौरान हमने इन क्षेत्रों का विकास कराने का वादा किया था। अब एक-एक कर वादों को पूरा किया जा रहा है। गांवों में गौरवपथ सहित विभिन्न मदों में सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों की पेयजल एवं अन्य मांगों एवं समस्याओं को भी जल्द निस्तारित किया जाएगा।
शिक्षा मंत्राी ने इस अवसर पर ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने किया भावभीना स्वागत, बच्चों को किया दुलार
शिक्षा मंत्राी श्री देवनानी का बोराज, हाथीखेड़ा, काजीपुरा एवं अजयसर गांवों में ग्रामीणों ने भावभीना स्वागत किया। श्री देवनानी ने बच्चों को गोद में उठाकर दुलार किया और उनसे पूछा कि गांव के स्कूलों में शिक्षक पढ़ाने आते हैं या नहीं। उन्होंने बच्चों की शैक्षणिक स्थिति की जानकारी भी ली।

error: Content is protected !!