संभागीय आयुक्त के निर्देश पर एडीए बनाएगा बस स्टाॅप
आरपीएससी, विश्विद्यालय के आसपास के हजारों लोगों को मिलेगी राहत

अजमेर। संभागीय आयुक्त एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर के निर्देश पर राजस्थान लोक सेवा आयोग के सामने प्राइवेट बस स्टैण्ड के बाहर राजस्थान रोडवेज बसों का ठहराव सुनिश्चित कर दिया गया है। प्राधिकरण यहां बस स्टाॅप एवं टिकट काउण्टर का निर्माण करेगा। यहां बस ठहराव एवं टिकट की सुविधा मिलने से आरपीएससी, विश्वद्यिालय एवं आसपास के हजारों लोागें को राहत तिलेगी। अब तक उन्हें सफर के लिए रोडवेज बस स्टैण्ड दुगना पड़ता था।
संभागीय आयुक्त डाॅ. भटनागर ने जानकारी दी इस संबंध में रोडवेज के प्रबंध निदेशक भास्कर ए सांवत से चर्चा कर आरपीएससी के सामने बसों के ठहराव की मंजूरी ले ली गई है। शीघ्र ही यहां बसों का ठहराव सुनिश्चित हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों अजमेर विकास प्राधिकरण की बैठक में शहर से यातायात का दबाव कम करने के लिए जयपुर रोड पर बस स्टाॅप निर्माण का निर्णय लिया गया था। यह बस स्टाॅप प्राधिकरण द्वारा बनवाया जाएगा। जयपुर में दुर्गापुरा बस स्टाॅप की तर्ज पर अजमेर में भी यातायात का दबाव कम करने के लिए यह स्टाॅप बनवाया जा रहा है।
अजमेर शहर के बाहर रोडवेज का बस स्टाॅप बनने एवं वहीं पर टिकट की बिक्री होने से प्रतिदिन राजस्थान लोकसेवा आयोग एवं महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय सहित आसपास के निजी काॅलेज एवं विश्वविद्यालयों व अन्य सरकारी दफ्तरों में आने वाले लोगों को शहर में स्थित बस स्टैण्ड नही जाना पड़ेगा।
इसी तरह रसूलपुरा, बन्दिया, कांकरदा-भूणाबाय, मदारपुरा, नाकामदार, कायड़ काॅलोनी सहित आसपास के गांवों एवं आवासीय बस्ती के लोगों को भी बस स्टैण्ड की बजाय नए बस स्टाॅप पर ही आवागमन की सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी।