दाहरसेन स्मारक पर हुआ दीपदान व महाआरती

a3अजमेर, 22 मार्च। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के तत्त्वावधान में नवें दिन हेमू कालाणी जयन्ती के पूर्व संध्या पर हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर भारतीय सिंधु सभा की ओर से दीपदान एवं महाआरती की गई।
अजमेर सिन्धी सेन्ट्रल महासमिति से अध्यक्ष नरेन शाहणी भग्त ने कहा कि आज ऐसा मौका है कि झूलेलाल की जयन्ती के अवसर पर देश के शहीद हेमू कालाणी का जन्मदिन भी इसी पखवाड़े के समय आ रहा है और उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण आज हम जिस स्थान पर यह कार्यक्रम कर रहे हैं, वह हमारे देश की रक्षा करने वाले महापुरुष दाहरसेन का प्रेरणादायी स्मारक है। इस अवसर पर सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनाणी ने कहा कि यह तीनों हमारे समाज के प्रेरणा के स्रोत हैं। हम सब महापुरुषों से प्रेरणा लेकर ही समाज हित में कार्य कर रहे हैं। भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि ऐसे आयोजन राज्यभर में आयोजित किये जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों के लिए देश भक्ति गायन के साथ रंग भरो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।
संयोजक महेश टेकचन्दाणी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारम्भ में  हिंगलाज माता की पूजा अर्चना, जगदगुरू श्रीचन्द्र भगवान, भैरू बाबा एवं महापुरुषों की मूर्तियों पर पुष्पमाला व श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के समन्वयक गिरधर तेजवाणी, हरी चंदनाणी, जगदीश अबिचंदाणी, भगवान कलवाणी, मुखी कन्हैयालाल, रमेश टिलवाणी, रमेश चेलानी, हरीश केवलरामाणी, पुष्पा साधवाणी, राजेश आनंद, मोती जेठाणी, पार्षद खेमचन्द नारवानी, के.जे. ज्ञानी, नानकराम जयसिंघानी, परमानन्द आहुजा, घनष्याम तेजवानी, लाल नाथानी, भवानी शंकर, आई.जी. भम्भानी, जी.डी.वृदांणी, प्रकाश जेठरा, जयप्रकाश मंघनाणी, भगवान कोटाई, चन्द्रप्रकाश भोजवाणी, नेवंदराम बसरमलाणी, शंकर टिलवाणी, खुशीराम ईसराणी, नरेन्द्र बसराणी, गोरधन मोटवाणी, गोरधन बालाणी, राधाकिशन आहूजा, नरेश रावलाणी, मोहन चेलाणी, जगदीश बसरमलाणी, गोपीचन्द पारवाणी, मुकेश आहूजा, होतचन्द लालवाणी, नानक खानचंदाणी, कन्हैयालाल माखीजा, अजीत मूलाणी, श्रीचन्द मोतियाणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कल का कार्यक्रम
सोमवार, 23 मार्च को सुबह आठ बजे डिग्गी चौक पर स्थित हेमू कालाणी स्मारक पर शहीद हेमू कालाणी के जन्म दिन के मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे और देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए जाएंगे।
कंवल प्रकाश किशनानी
समन्वयक
9829070059
error: Content is protected !!