अजमेर में गुपचुप बिछ रही राजनीती की बिसात

अंकुर सोनी
अंकुर सोनी

ऊड़ते उड़ते खबर आई हे की अजमेर में कुछ पत्रकार और संपादक, व्यापारियों के साथ मिलकर दिल्ली की तरह अजमेर में भी राजनीती में प्रवेश कर रहे हे यह तय्यारी कई दिनों से चल रही हे जिसमे उन्होंने सबसे पहले कॉलोनियों में विकास समितियों की बैठक लेना शुरू करा है .
परन्तु प्रशन यह हे नगर निगम चुनावो से कुछ महीने पहले इस तरह के आंदोलन ये वाकिये में समाज सेवा करने आ रहे हे या राजनैतिक स्टंट.क्या ये वाम पंथी हे या केजरीवाल  ..ये तो वक़्त ही बताएगा ..कुछ भी हो इस बार निगम चुनाव नहुत रोचक होने वाले है कई नयी पार्टी  उतरने वाली हे बी . पि एल पार्टी, आम आदमी पार्टी ,और नयी बन जाये तो पता नहीं ..समुद्र मंथन का समय हे देखो किसको विष मिलता हे किसको अमृत …..

पहली बैठक 26 नवम्बर को pr मार्ग पर सज्जन सिंह जी के यहां हुई थी
और हर गतिविधि पर हमारी नज़र है
नई पार्टी गठन के लिए भटनागर जी (पूरा नाम मुझे पता है पर कुछ दिन बाद बताऊंगा) सबसे सक्रिय हैं
6 जनवरी को दोपहर 3 बजे भी मीटिंग हुई थी
अगली मीटिंग जल्द ही बताऊंगा

-लेखक -अंकुर सोनी

error: Content is protected !!