61 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी

AVVNL thumbअजमेर, 23 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत शनिवार को विभिन्न वृत्तांे के 75 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 61 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 8 लाख 47 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 21 मार्च को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 19 स्थानों पर जांच कर 10 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए एक लाख 90 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 8 स्थानों पर जांच कर 6 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 52 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 5 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 85 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। जबकि सीकर में 24 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 3 लाख 95 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ में 8 स्थानों पर जांच कर 7 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 35 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। राजसमंद वृत्त में 6 स्थानों पर जांच कर 5 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 5 स्थानों पर जांच कर 4 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 65 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी दिन विभिन्न वृत्तों में कुल 97 मोबाइल टावरों की भी जांच की गई।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि शनिवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ पिछले बकाया प्रकरणों में से कुल 11 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 37 हजार 469 रूपए का जुर्माना वसूला गया।
उन्होंने बताया कि अजमेर में 2 प्रकरण का निस्तारण कर 21 हजार 893 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया जबकि नागौर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 6 हजार 693 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं मकराना में 3 प्रकरणों में 40 हजार 761 रूपए, बांसवाड़ा में एक प्रकरण में 2 हजार 630 रूपए, डूंगरपुर में एक प्रकरण में 40 हजार 229 रूपए, उदयपुर में 2 प्रकरण में 5 हजार 562 रूपए तथा सलूम्बर में एक प्रकरण में 19 हजार 701 रूपए की राशि वसूल की गई।
—000—
निगम के 13 आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति
अजमेर, 23 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में मृत कर्मचारियों के तेरह आश्रितों को निगम के विभिन्न कार्यालयों में दो वर्ष की परिवीक्षाकाल पर प्रोबेशनर ट्रेनी के रूप में फिक्सड रेमुनरेशन पर नियुक्ति प्रदान की गयी है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि नियुक्त किए गए ट्रेनी में तीन को कनिष्ठ लिपिक के पद पर, चार को सहायक प्रथम के पद पर, चार को सहायक द्वितीय के पद पर तथा दो को चपरासी के पद पर नियुक्ति दी गयी है। उन्हांेने बताया कि कनिष्ठ लिपिक के पद पर श्री राजेन्द्र सिंह पुत्रा श्री उम्मेद सिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुनूं मंे, श्री भूपेन्द्र सिंह पुत्रा श्री हुकम सिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर में तथा श्री सुरजीत सिंह पुत्रा श्री हरिसिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर के कार्यालय में लगाया गया है। सहायक प्रथम के पद पर श्री कमल किशोर पुत्रा श्री प्रेम प्रकाश को अधीक्षण अभियंता (एमएम) अजमेर में, श्री सुभाष चन्द्र पुत्रा श्री दुर्गाराम को अधीक्षण अभियंता (पवस) नागौर में, श्री सुनील तंवर पुत्रा श्री पूरण सिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में तथा श्री हुकमी चन्द गायरी पुत्रा श्री हिम्मत लाल गायरी को अधीक्षण अभियंता (पवस) राजसमंद के कार्यालय में नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि सहायक द्वितीय के पद पर श्री रतन लाल चैधरी पुत्रा श्री माधु लाल को अधीक्षण अभियंता (पवस) चित्तौड़गढ़ में, श्री सत्येन्द्र सिंह पुत्रा श्री रामेश्वर लाल को अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) सीकर में, श्री रेमण्ड सैमुअल पुत्रा श्री सैमुअल जाॅन को अधीक्षण अभियंता (श.वृ.) अजमेर में तथा श्री पूरण मल लुहार पुत्रा श्री बद्रीलाल लुहार को अधीक्षण अभियंता (पवस) भीलवाड़ा के कार्यालय मंे लगाया गया है। इसी प्रकार चपरासी के पद पर श्रीमती सुनीता बाई पत्नी श्री मगन सिंह सैनी को सहायक अभिंयता (पवस) रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) में तथा श्रीमती सुमन कँवर पत्नी श्री बहादुर सिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुनूं के कार्यालय में नियुक्त किया गया है।
निगम की सचिव (प्रशासन) श्रीमती मेघना चैधरी ने बताया कि कनिष्ठ लिपिक को रेमुनरेशन के रूप में 8100 रूपये, सहायक प्रथम को 7080 रूपये तथा सहायक द्वितीय/चपरासी को 6360 रूपये प्रतिमाह मिलेगें।
—000—
ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी विद्युत चैपालें
अजमेर, 23 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये अजमेर जिला वृत्त में 24 मार्च मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) श्री एस. एन. चावला ने बताया कि यह विद्युत चैपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। ये चैपालें 24 मार्च को गोविन्दपुरा, हरराजपुरा, जवाजा, सिरोंज, रलावता, बिठूर, नांदसी, सरवाड़ एवं कालेड़ा कृष्ण गोपाल के सहायक अभियंता क्षेत्रा में आयोजित होगी। चैपाल में प्राप्त शिकायतों का पंजीयन कर समयबद्धता से निस्तारण भी किया जाएगा।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि मंगलवार 24 मार्च को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन ऊँटड़ा पर लगेगी जबकि पुष्कर की सब-स्टेशन नान्द पर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन नागेलाव पर आयोजित होगी।
—000—
विद्युत बिलों का भुगतान न होने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा
अजमेर, 23 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ के अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री वी. एस. भाटी ने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपना बकाया विद्युत बिल 31 मार्च, 2015 से पूर्व जमा करा दें।
उन्होंने बताया कि विद्युत बिल बकाया की स्थिति में राजस्व वसूली अभियान के तहत संबंधित उपभोक्ता का विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति से बचने के लिए अपना बिल 31 मार्च, 2015 से पूर्व जमा करा दें। उपभोक्ता अपने बकाया बिलों का भुगतान अवकाश के दिनों शनिवार एवं रविवार को भी करा सकते हैं।

error: Content is protected !!