चयनित ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने हेतु दिया प्रशिक्षण

जिला परिषद में स्वच्छ भारत मिशन एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न
zila parishad thumbअजमेर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के गावों में खुले से शौच मुक्त बनाने के लिए जिला स्वच्छता मिशन की अध्यक्ष जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को जिला परिषद सभागार में किया गया।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीश चन्द्र हेड़ा ने बताया कि सम्भागियांे को ग्रामीण क्षेत्र मे स्वच्छता कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार कर जिले को खुले मे शौच से मुक्त करने का आवहान किया। कार्यशाला मे स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी अवनिश तायल ने अन्तर्गत जिले को खुले मे शौच मुक्त करने हेतु सभी उपस्थित प्रतिभागियों को चयनित सभी 9 ग्राम पंचायतो में निगरानी कमेटियों का गठन कर महिला स्वयं सहायता समुह का सहयोग लेने हेतु निर्देशित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन जिला परियोजना समन्वयक विजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कार्यशाला का उदेश्य व जिले की प्रगति से सम्भागियो को अवगत करवाया। कार्यशाला मे फिड बैक संस्था एवं डव्ल्यू एसपी. की प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रेरणा शर्मा द्वारा उपस्थित संभागियो को खुले मे शौच मुक्त ग्राम पंचायत बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। जिले से चयनित 9 ग्राम पंचायतो में श्रीनगर पंचायत समिति से सेन्दरिया,कानाखेडी अंराई पंचायत समिति से आकोडिया, सिलोरा पंचायत समिति से सलेमाबाद, पीसांगन पंचायत समिति से कालेसरा, जवाजा पंचायत समिति से देलवाडा , मसूदा पंचायत समिति से अन्धेरी देवरी ,भिनाय पंचायत समिति से चापानेरी ,केकडी पंचायत समिति से कालेडा कृष्ण गोपाल ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम पंचायत सचिव एवं जिले के आठों ब्लॉक कोर्डिनेटरो ने भाग लिया। कार्यशाला के अंत मे जिला परिषद के लेखा अधिकारी के.जी.सोमानी ने उपस्थित सभी संभागियो का आभार व्यक्त किया।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आई.ई.सी. महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!