-रामनवमी पर भगवान श्रीराम की निकली शोभायात्रा देखने उमड़ा जन सैलाब
-रोशनी ने नहाया मुख्य बाजार, यातायात रहा बाधित, शोभायात्रा का हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत
मदनगंज-किशनगढ़। संत नागरीदास की धार्मिक नगरी किशनगढ़ में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव शुक्रवार को धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों में प्रात:काल से ही दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। मंदिरों में भगवान की युगल छवि का मनोहारी श्रृंगार करके मंदिरों को भी सुसज्जित किया गया। इससे पूर्व रामनवमी की पूर्व संध्या पर मंदिरों में तथा अन्य स्थानों पर भजन संध्याएं आयोजित हुई।
रामनवमी पर्व पर सायंकाल श्रीराम जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में श्रीराम मंदिर के महंत एवं समिति के संरक्षक अवध बिहारी दास महाराज के सानिध्य में रोजवेज बस स्टैंड के पीछे सुभाष कॉलोनी स्थित श्रीराम मंदिर से भव्य एवं एतिहासिक शोभयात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सुसज्जित एवं विद्युत चलित नयनाभिराम आकर्षक झांकियों ने नगर वासियों का मन मोह लिया। झांकियों को देखने को उमड़े जन सैलाब के कारण तथा मुख्य बाजार में शोभायात्रा में दोनों और से छत पर से तथा दुकानों से गुलाब की पंखुडिय़ों की पुष्प वृष्टि करने तथा यातायात बाधित होने से मेले जैसा माहोल हो गया। शोभायात्रा में हिन्दू धर्मावलंबियों के अलावा अन्य धर्मावलंबियों ने भी पुष्प वृष्टि कर सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिशाल पेश की। श्रद्धालु नर-नारियों ने महाआरती, पूजन अर्चन करके, अनेकों स्थानों पर शीतल पेय, मिल्क रोज, ठंडाई पिलाकर तथा प्रसाद आदि का वितरण कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर समिति ने शोभायात्रा के पूर मार्ग को दोनों ओर से विद्युत की रंग बिरंगी रोशनी से तथा मुख्य चौराहे को दुधिया रोशनी से सुसज्जित करके तथा पूरे मार्ग को भगवा ध्वजों से सजाकर तथा मुख्य मार्गों में तोरण द्वार लगाकर मुख्य बाजार में दिवाली जैसा माहौल बना दिया। शोभायात्रा में श्रद्धालु जयश्रीराम के जयघोष लगाते तथा भजन संकीर्तन कर नृत्य करते चल रहे थे। शोभायात्रा में आकर्षक साज सज्जा, विद्युत आभा एवं पुष्प एवं पत्तियों से सुसज्जि मनोहारी झांकियां दर्शकों को उल्लासित कर रही थी। शोभायात्रा में सबसे आगे ध्वज थामें घुड़सवार चल रहे थे तथा अजमेर एवं किशनगढ़ के बैंड वादक भजनों की एवं प्रसिद्ध गानों की मधुर स्वर लहरियां बिखरते चल रहे थे। शोभायात्रा में श्रीराधा सर्वेश्वर संकीर्तन मंडल के सदस्य भजन संकीर्तन करते हुए भक्ति रस की वर्षा कर करे थे। शोभायात्रा में सिंधु नवयुवक मंडल एवं झूलेलाल डांडिया मंडली सिंधी कॉलोनी के सदस्य डांडिया नृत्य की प्रस्तुत देते हुए नृत्य कर रहे थे। शोभयात्रा के मुख्य चौराहे पर पहुंचने पर समिति द्वारा झांकियां प्रस्तुत करने वाले संगठन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंडों और अखाड़ों के उस्तादों सहित सहयोगी संस्थाओं के प्रमुखों को साफा बंधवाकर तथा माला पहनाकर गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। शोभायात्रा बस स्टैंड स्थित श्रीराम मंदिर से प्रारंभ होकर डाक बंगला, टांक पेट्रोल पंप, मुख्य चौराहा, पुरानी मिल चौराहा, सुमेर टाकीज, सिटी रोड होते हुए पुन: मुख्य चौराहे पहुंची। यहां अभिनंदन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ।
-राजकुमार शर्मा