टीम अजमेर के रूप में बनाएंगे अजमेर को स्मार्ट व हेरिटेज सिटी- प्रो. देवनानी

राजस्थान दिवस पर फोटो प्रदर्शनी “अमेजिंग अजमेर“का शुभारम्भ
वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी

अजमेर, 30 मार्च। शिक्षा मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर एतिहासिक, धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से अद्भुत शहर है । हम सब टीम अजमेर के रूप में मिलकर इसे स्मार्ट एवं हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित करेंगे।

शिक्षा मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने सोमवार को राजस्थान दिवस पर सूचना केन्द्र में अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी “अमेजिंग अजमेर“ का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान एक विशिष्ट प्रांत है जहां कण कण में इतिहास बिखरा पड़ा है। राजस्थान की धरा वीरों की जननी है । राजस्थान दिवस हम अपने गौरवशाली अतीत और सुनहरे वर्तमान के साथ मना रहे हैं।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राजस्थान की तरह ही अजमेर भी एक अद्भुत शहर है । अजमेर एतिहासिक, धार्मिक,सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध विरासत वाला शहर है । सम्राट पृथ्वीराज चैहान से लेकर महर्षि दयानन्द सरस्वती और स्वतंत्राता सैनानियों तक अजमेर का इतिहास हर दृष्टि से परिपूर्ण रहा है।
शिक्षा मंत्राी ने कहा कि अजमेर की विलक्षण खूबियों के कारण ही केन्द्र व राज्य सरकार ने अजमेर को स्मार्ट व हैरिटेज सिटी के रूप में चयनीत किया है। हम सब टीम अजमेर के रूप में मिल कर इसे स्मार्ट व हैरिटेज सिटी बनाएंगे। अजमेर का नाम विश्व के नक्शे में उभारने में हम सब मिलकर काम करेंगे।
संभागीय आयुक्त एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डाॅ.धर्मेंन्द्र भटनागर ने कहा कि अजमेर राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ हैरिटेज सिटी है। अजमेर की विपुल विरासत को ध्यान में रखते हुए ही केन्द्र व राज्य सरकार ने हेरिटेज व स्मार्ट सिटी के रूप में चयन किया है।
उन्होंने कहा कि अजमेर लिविंग हेरिटेज एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की दृष्टि से भी अद्वितीय शहर है। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा कराई जा रही विभिन्न गतिविधियां शहर की सांस्कृतिक जिदंगी में मिल का पत्थर साबित होंगी।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने कहा कि अजमेर के सौन्दर्य और प्राकृतिक विरासत को रेखांकित करती यह प्रदर्शनी अद्वितीय है। इस तरह के आयोजनों को और बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
डाॅ. मलिक ने कहा कि हेरिटेज एवं स्मार्ट सिटी योजना के लिए चयनित अजमेर शहर की प्रासंगिकता को यह प्रदर्शनी सम्पूर्ण रूप में प्रदर्शित करती है। अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, द्वितीय बंशीलाल मीणा, श्री हरफूल सिंह यादव, श्री सोमरत्न आर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
error: Content is protected !!