अजमेर । पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट और मेला कमेटी ने 5 अप्रेल रविवार को दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में चेटीचंड महोउत्सव पर निकाली गई झांकीयों को पुरस्कृत किया समारोह में प्रथम तीन झांकीयों को पुरस्कृत किया गया। पूज्य लाल साहिब मन्दिर के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी ने बताया कि चेटीचंड पर निकाली गयी शोभायात्रा में प्रथम सिन्ध क्लब कायस्थ मोहल्ला झूले में माखन खाते हुऐ, द्वितीय नवयुवक सेवा मंडल फायसागर रोड कृष्ण भगवान रास लीला करते हुये, तृतीय ऋषी दयानंद मोहल्ला खारी कुई अम्बे माता का मन्दिर और हेमू कालाणी नवयुवक मंडल द्वारा निकाली गयी झांकी “स्वच्छ भारत अभियान” को पुरस्कृत किया गया।
उत्कृष्ट झूलेलाल की झांकी का प्रथम पुरस्कार अजयनगर की झांकी बेड़ो ट मुहंझे लाल जो पाने तरंदो इन्दो, द्वितीय शक्ति दर्शन सेवा समिति रामनगर, पाणी जे विच में झूलेलाल छन्डो बसाईंदे, तृतीय सतगुरु क्लब पंचशील नगर स्मार्ट सिटी ते झूलेलाल व डांडिया टीम का प्रथम पुरस्कार सिन्धु क्लब, द्वितीय सिन्धी युवा समिति, तृतीय कृष्णा क्लब को पुरस्कार प्रदान किये गये। शोभायात्रा में शामिल सभी झांकियों को सांत्वाना पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विशाल भोज का आयोजन किया गया। इस पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी व विशिष्ट अतिथि अतिरिक़्त क्लेक्टर किशोर कुमार, जिला रसद अधिकारी सुरेश सिंधी, उपनिबंधक राजस्व मंडल ज्योति ककवानी, डीटीओ प्रकाश टहिल्यानी तथा अध्यक्ष स्वामी स्वरूपदास, संत ओमप्रकाश और भी गणमान्य व्यक्ति रहे। कार्यक्रम का संचालन जयकिशन पारवानी, भरत गोकलानी, होतचंद मोरयानी ने किया ।
विजय कुमार हंसराजानी
