विशेष सामाजिक अंकेक्षण हेतु जिले की 16 ग्राम पंचायतोें का चयनित

22 से 24 अप्रेल को होगा ब्लॉक सन्दर्भ एवं ग्राम सन्दर्भ व्यक्तियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण
zila parishad thumbअजमेर 10 अप्रेल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मई माह में होने वाली विशेष सामाजिक अंकेक्षण के लिए जिले की प्रत्येक पंचायत समितियों में दो – दो ग्राम पंचायतों की लॉटरी पारदर्शी पर्ची प्रक्रिया द्वारा शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में जिले की पंचायत समितियों की 16 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र हेड़ा ने बताया कि जिले में मई माह में होने वाले सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए शुक्रवार को निकाली गयी लॉटरी में अंराई पंचायत समिति में मण्ड़ावरियॉ व सूपा, केकड़ी पंचायत समिति में गुलगांव व पारा, जवाजा पंचायत समिति में आसन व ब्यावरखास, पीसांगन पंचायत समिति में पगारा व भवानीखेड़ा, भिनाय पंचायत समिति में शौकलिया व सिंगावल मसूदा पंचायत समिति में दौलतपुरा द्वितीय व बरल श्रीनगर पंचायत समिति में ढाल व कायड़, सिलोरा पंचायत समिति में रूपनगढ़ व त्योद को लॉटरी द्वारा चयनित ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा में ब्लॉक सन्दर्भ व्यक्ति एवं ग्राम सन्दर्भ व्यक्तियों द्वारा (बीआरपी एवं वीआरपी) द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्य करवाया जायेगा। ग्राम पंचायतों की चयन लॉटरी में जिला परिषद परियोजना अधिकारी(लेखा) जिला परिषद के रमेश बोहरा, लेखाधिकारी केजी सोमानी, अधिशाषी अभियंता महानरेगा जितेन्द्र मैनारियां, कबीर अख्तर, सहित जिले के पंचायत समितियों के प्रधान, विकास अधिकारी सहित मजदूर किसान शक्ति संघठन के कार्यकर्ता तेजसिंह भी उपस्थित थे। आगामी 22 से 24 अप्रेल तक लॉटरी द्वारा चयनित ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण करने वाले ब्लॉक सन्दर्भ व्यक्ति एवं ग्राम सन्दर्भ व्यक्तियों को जिला परिषद द्वारा प्रशिक्षण भी करवाया जायेगा। जिला परिषद सभागार में उपस्थित महिलाए श्रीनगर प्रधान सुनीता देवी, जिला परिषद कार्मिक चांदनी हाड़ा, गायत्री शर्मा, रंजना चौधरी व विद्या स्वर्णकार द्वारा आठो पंचायत समितियां से चयनित 16 ग्राम पंचायत की पारदर्शी पर्ची प्रक्रिया द्वारा लॉटरी निकाली गयी।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आई.ई.सी. महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!