प्राचीनतम एवं महान संस्कृति व भाषा है सिंधी

सिंधीयत दिवस पर देवनानी ने समाजबंधुओं को दी बधाई

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी ने आज समस्त सिंधी समाज को सिंधीयत दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सिंधी विश्व की प्राचीनतम एवं महान भाषा व संस्कृति है। देवनानी आज सिंधी संगीत समिति अजमेर एवं यूआईटी संस्कार कॉलोनी द्वारा सिंधीयत दिवस के अवसर पर अजयनगर स्थित पार्वती उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित समाजबंधुओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन सिंधी भाषा को सविंधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित किया गया था। हमारी संस्कृति एवं भाषा के ऐतिहासिक महत्व को याद रखते हुए सभी सिंधी परिवारों के घरों में सिंधी भाषा बोली जानी चाहिए तथा नई पिढ़ी को सिंधी भाषा बोलने के लिए प्रेरित करना चाहिए साथ ही उन्हें अपनी गौरवपूर्ण संस्कृति से भी अवगत कराना चाहिए।
देवनानी ने कहा कि सिंधी समाज से होने के नाते उन्होंने भी अपना कर्त्तव्य निभाते हुए राजस्थान की 8वीं कक्षा की पुस्तकों में शहीद हेमू कालानी का पाठ जुड़वाया है साथ ही अजमेर के महर्षि दयानन्द सरस्वति विश्वविद्यालय में सिंधु पीठ की स्थापना के लिए केन्द्र सरकार से प्रयत्नपूर्वक बड़ी राशि स्वीकृत कराई है।

error: Content is protected !!