कला प्रदर्शनी ‘‘ मछली की शादी’’ का केन्द्रिय कारागृह में समापन

_MG_8807 copy_MG_8843 copy_MG_8938 copyअजमेर 16 अप्रेल, लोक कला संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय कला प्रदर्शनी ‘‘ मछली की शादी’’ का गुरूवार को केन्द्रिय कारागृह में समापन हुआ। प्रदर्शनी संयोजक संजय सेठी ने बताया की प्रदर्शनी को कारागृह में बन्द सभी कैदियों ने उत्साह व उमंग के साथ देखा। इस दौरान बन्दियों ने अपनी बनाई विभिन्न प्रकार की पेंटिंग व स्कैचो को दिखाया। कला को सिखने में कैदियो ने विशेष रूची दिखाई साथ ही आगामी प्रशिक्षण शिविर के लिये अपना पंजीयन भी कराया। कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित विभिन्न शैलियों की पेन्टिंग को बारिकी से देखा व उनके बारे में जानकारी प्राप्त की।
जेल अधिक्षक वासुदेव सिंह सभी प्रतिभागीयो का आभार प्रदर्शित किया एंव भविष्य में इस प्रकार के क्रियात्मक एंव रूचीकर कार्यक्रम जेल में आयोजित करने का आवाहन् किया। प्रदर्शनी में इन्दु बाला खण्डे़वाल की मछली की शादी, संजय सेठी के मांड़ने, डॉ0 रितु शिल्पी की मिनिएचर, अर्चना रूमपाल की वरली आर्ट, मिनाक्षी मंगल की सांझी कला, ए.के. रैना की कशमीरी तंत्र, चांदनी जैन की इन्डो अफ्रिकन, अल्का शर्मा की रंगीलो राजस्थान, रोमिना गर्ग की प्राकृतिक चित्रण, दिव्या खत्री की रागनिया, मुस्कान जैन की मधुबनी कला हार्दिक सेठी के गणेश एंव किरण खत्री के पक्षियों पर आधारित चित्र प्रदर्शित किये गये।

संजय सेठी

error: Content is protected !!