गलघोटू रोग की दस्तक से पशु ने दम तोडा

गलघोटे रोग से नोरत सेन की मृत गाय।
गलघोटे रोग से नोरत सेन की मृत गाय।

सूरजपुरा / शंकर खारोल / कस्बे के समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे गलघोटू रोग की दस्तक से गाय ने दम तोडा। गलघोटू रोग की आहत के चलते पशुपालको के चेहरी पर शिकन नजर आने लगी। ग्रामीणे ने गलघोटू रोग से पशुओ को बचाने के लिए प्रशसन से टिका लगाकर बचाने की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार पशुपालक नोरत सेन ने की गुरूवार को गलघोटू की रोग के चलते एक गाय ने दम तोड दिया। गौरतलब है कि ग्रामीणो ने बताया कि गत साल गाव मे गलघोटू रोग चपेट मे लेने से दर्जनो पशुओ ने दम तोडा था। पशु पालको को गत साल का पशुओ के दम तोडने के भयंकर मंजर याद करते ही दहशत का नजारा याद आते ही पशुपालको को आखे गिलीे हो जाती है।पशुपालको ने बताया कि गलघोटू रोग की दस्तक के साथ ही गाव मे पशुओ को टीका लगाने की प्रशासन से मांग की।

युवाओ ने धार्मिक स्थलो की सफाई कर दिया स्वच्छता सन्देश

प्रतापपुरा मे भेरूजी व गणेश मंदिर की साफ सफाई करते मंच सदस्य।
प्रतापपुरा मे भेरूजी व गणेश मंदिर की साफ सफाई करते मंच सदस्य।

अजमेर प्रौढ शिक्षण समिति द्वारा संचालित किशोर किशेरियो की शिक्षा और विकास परियोजना के तत्वाधन मे गठित चन्दशेखर आजाद युवा मंच ने धार्मिक स्थल का सॉफ सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्दशेखर आजाद युवा मंच ने समीपर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे धार्मिक स्थल परिसर मे साफ सफाई करने का बीडा उठाया। गुरूवार को युवा मंच ने प्रेरणा केन्द्र प्रभारी शंकर खारोल की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित कर धार्मिक स्थलो के आसपास साफ सफाई करने का निर्णय लेकर साफ सफाई की। शाकम्भरी मंदिर के पास गणेश मंदिर की साफ सफाई की। पास मे स्थित भेरूजी मंदिर, नालिया, सामुदायिक भवन की साफ सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया। इस दौरान शंकर खारोल,परमानन्द,नीरज,हनुमान,बलराम,सीताराम,सायर,शिवा,औमप्रकाश, अरविन्द,विशाल सहित अन्य मंच सदस्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!