
संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर, जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चैधरी के नेतृत्व में गरीब नवाज की मजार पर चादर चढ़ाते हुए सभी अधिकारियों ने गरीब नवाज से कल से शुरू होने वाले 803वें उर्स की कामयाबी के लिए दुआ मांगते हुए गरीब नवाज से प्रार्थना की कि उर्स में शामिल होने वाले सभी जायरीन की जियारत कबूल कर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे माकूल इंतजाम से उनको पूरी सहुलियत मिले।
खादिम मुकद्दस मोइनी ने प्रशासन की ओर से चादर चढ़वायी और सभी अधिकारियों का इस्तकबाल किया
अंजुमन कमेटी के सचिव श्री वाहिद हुसैन अंगारा ने अंजुमन की जानिब से संभागीय आयुक्त जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकरियों की दस्तारबंदी कर महिला अधिकारियों को चुनरी ओढ़ाई।
दरगाह कमेटी के नाजिम श्री अशफाक हुसैन, उर्स मेला मजिस्ट्रेट श्री हरफूल सिंह यादव, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार, नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतीश कुमार जांगिड़, श्री प्रवीण जैन, सूचना एवं जनसंपर्क उप निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी सहित, जिला प्रशासन एवं अन्य विभागों के सभी अधिकारियों में दरगाह के मुख्य निजाम द्वार से चादर लेकर गरीब नवाज की पवित्रा मजार पर पेश की और अपने अकीदत के फूल चढ़ाएं। चादर के आगे दरगाह कीे शाही चैकी के कव्वाल श्री असरार हुसैन एवं उनके साथियों द्वारा गरीब नवाज की शान में कव्वालियां पेश की गई। ‘‘किरपा करो महाराज मोईनुद्दीन किरपा करों‘‘ , ‘‘पेश है सरकार की चैखट पर प्रशासन की चादर‘‘
प्रशासन के सभी अधिकारियों का दरगाह कमेटी की ओर से भी इस्ताकबाल कर दस्तारबंदी की गई। दरगाह कमेटी के नाजिम श्री अशफाक हुसैन व सहायक नाजिम डाॅ. आदिल ने सभी की दस्तारबंदी कर तबरूक भेंट किया। संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक ने दरगाह कमेटी के दफ्तर में बैठकर उर्स मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की और विचार विमर्श किया।
जयपुर संभाग की ओर से संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सिंह भाटी ने चादर चढ़ायी
अजमेर, 20 अप्रेल। जयपुर संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सिंह भाटी ने जयपुर संभाग की ओर आज सांयकाल सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की मजार पर चादर चढ़ायी और अपनी अकीदत के फूल पेश किए।
संभागीय आयुक्त श्री भाटी ने दरगाह के मुख्य गेट निजाम गेट से चादर लेकर जन्न्ती दरवाजे होते हुए दरगाह के गुंबद शरीफ में प्रवेश किया और गरीब नवाज की पवित्रा मजार पर चादर चढ़ायी। खादिम मुकद्दस मोईनी ने श्री भाटी को जियारत कराकर उनकी दस्ताबंदी की।
अंजुमन कमेटी के सचिव श्री वाहिद हुसैन अंगारा ने भी अंजुमन की ओर से संभागीय आयुक्त जयपुर की दस्तारबंदी की।
जयपुर संभागीय आयुक्त श्री भाटी ने बताया कि ख्वाजा साहब के उर्स में आने वाले जायरीन के लिए जयपुर में भी व्यापक स्तर पर इंतजामत किए जाते हैं। इन जायरीन की सहुलियत व सुख-सुविधा के लिए ठहरने, पार्किगं, बिजली, पानी आदि के इंतजाम किए जाते हंै।
उन्होंने ख्वाजा साहब के 803वें सालाना उर्स में किए जाने वाले इंतजामों की कामयाबी के लिए दुआ की।