विष्व पुस्तक दिवस पर पुस्तक प्रदर्षनी व संगोष्ठी आयोजित

11174853_1434862183475781_4152754705413742935_nअजमेर/ वैषाली नगर स्थित द टर्निंग पॉइन्ट पब्लिक स्कूल में ‘विष्व पुस्तक दिवस’ के अवसर अभिनव प्रकाषन, अजमेर के सहयोग से तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्षनी का उद्द्याटन आज हुआ। इस अवसर पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित षिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने इस अवसर पर वर्तमान समय में पुस्तकों के महत्व को समझाया तथा कहा कि मनुष्य की संवेदना को जगाने में पुस्तकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार व पद्मश्री से सम्मानित डॉ. चन्द्रप्रकाष देवल ने कहा कि पुस्तक साहित्यकारों के लिए प्राणवायु के समान हे। समाज को षिक्षित करने में पुस्तकों ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह की है।
कार्यक्रम में सोमरतन आर्य, उमेष चौरसिया, महेन्द्र विक्रम सिंह, गोपाल माथुर, पूनम पांडे, चेतना उपाध्याय, डॉ बीना शर्मा, डॉ हठप्रकाष आदि आदि भी उपस्थित रहे। संस्था के निदेषक श्री अनंत भट्नागर जी ने हमारे जीवन में पुस्तकों का महत्व बतातें हुए पुस्तकों को हमारा सच्चा मित्र है। श्रीमती वर्षा चड्ढा शर्मा व मनीषा सक्सेना द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या श्रीमति रष्मि जैन द्वारा किया गया। शहर के प्रमुख साहित्यकार एवं लेखक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। प्रदर्षनी में साहित्य, षिक्षा, पत्रकारिता, योग, संगीत, चित्रकला, मॉडर्न आई सम्बन्धित अनेक पुस्तके प्रदर्षित की गई। प्रदर्षनी 25 अप्रैल तक चलेगी।
अनिल गोयल
अभिनव प्रकाशन
प्रकाशक और वितरक
अजमेर
9460900527, 9660111549

error: Content is protected !!