अधिकांक्ष कम्पनीयां मानती है कि नौकरी के लिए परफेक्ट नहीं मौजूदा ग्रेजुएट्स

ग्रेजुएट समस्या सुलझाने में नाकाम
यूनिवर्सिटीज पर कंपनियों की चिंता
करियरबिल्डर का सर्वे, हर चौथी कंपनी ग्रेजुएट्स की क्षमताओं से असंतुष्ट
unnamedदेश में रोजगार के मौके बढ़ रहे हैं। 97% कंपनियां नए ग्रेजुएट्स को मौके देने को तैयार हैं। लेकिन इस सबके बीच ज्यादातर कंपनियों का मानना है कि यूनिवर्सिटीज अभी भी महज ग्रेजुएट्स ही तैयार कर रही हैं, स्किल्ड वर्कफोर्स नहीं। रिक्रूटमेंट सेक्टर से जुड़ी करियरबिल्डर इंडिया के ताजा सर्वे में यह तथ्य सामने आए हंै। 400 कंपनियों के बीच यह सर्वे हुआ। ज्यादातर का कहना है कि संस्थान व्यावहारिक के बजाय किताबी ज्ञान पर ही फोकस कर रहे हैं। 65% कंपनियों का कहना है कि यूनिवर्सिटी सीमित भूमिकाओं के लिए छात्रों को तैयार कर पा रही हैं।
स्किल्स पर इतनी कंपनियां मानती हैं छात्रों को कमजोर
क्रिएटिविटी 56%
टीमवर्क 53%
कम्युनिकेशन 50%
लीडरशिप 49%
रिसर्च 45%
मैनेजमेंट 39%
11%
34%
47%
57%
68%
इंडस्ट्री के मुताबिक डिग्री का नहीं होना
इंटर्नशिप और लाइव ट्रेनिंग पर जोर नहीं
बदलती टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट होना
टेक्निकल और सॉफ्ट स्किल्स पर ध्यान नहीं
प्रैक्टिकल के बजाए थ्योरी पर जोर
इस साल मिलेगा अच्छा स्टार्ट
सर्वेके मुताबिक 65% कंपनियां इस साल ज्यादा स्टार्टिंग सैलरी देंगी। जबकि 12% की पिछले साल से कम सैलरी देने की योजना है। हालांकि 94 फीसदी कंपनियां स्किल्ड उम्मीदवार के लिए सैलरी नेगोशिएट करने को भी तैयार हैं।
इनसेक्टरों में ज्यादा नौकरी
फाइनेंसएंड अकाउंटिंग 43%
कस्टमर सर्विस 46%
मार्केटिंग 51%
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 62%
बिजनेस डेवलपमेंट 59%

error: Content is protected !!