
अजमेर 24 अप्रेल। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एंव गंगा संरक्षण राज्य मंत्री सांवरलाल जाट की अध्यक्षता में रविवार 26 अप्रेल को अजमेर जिले के दौरे पर रहेगे।
प्रो. सांवर लाल जाट के निजी सहायक राजेन्द्र जैन ने बताया कि 9.30 बजे आकोडिया ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में, 10.30 बजे पुष्कर चित्रकूट धाम में आयोजित राजस्थान पंचायतीराज मंत्रालियक कर्मचारी संघ के वार्षिक अधिवेशन व रक्तदान शिविर कार्यक्रम में एवं सांय 05 बजे अमिति पब्लिक स्कूल फाॅयसागर रोड़ के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में भाग लेगें।
(विकास जादम)
समन्वयक आईईसी
जिला परिषद अजमेर