गैर सरकारी विद्यालयों की नि:शुल्क सीटों की दूसरे चरण की लाॅटरी 5 मई को

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी

अजमेर, 27 अप्रैल। शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत मई से सत्रारम्भ करने वाले गैर सरकारी विद्यालयों की निःषुल्क सीटों पर प्रवेष के लिए दूसरे चरण की लाॅटरी 5 मई को निकाली जाएगी।

 शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि दूसरे चरण की लाॅटरी अप्रैल सत्र के उन विद्यालयों पर भी लागू होगी जो गत 27 मार्च को निकाली गई लाॅटरी में शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने बताया कि गैर सरकारी विद्यालयों में निःषुल्क सीटों पर प्रवेष के लिए अभिभावक 30 अप्रैल तक आॅफ लाइन व 3 मई तक आॅन लाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यालयों में आॅफ लाइन प्राप्त आवेदनों की आरटीई वेब पोर्टल पर प्रविष्टि 3 मई तक की जा सकेगी। आॅफ लाइन व आॅन लाइन प्राप्त आवेदनों के आधार पर 5 मई को आॅन लाइन लाॅटरी राज्य स्तर पर एनआईसी के सहयोग से निकाली जायेगी।
श्री देवनानी ने बताया कि लाॅटरी के उपरान्त अभिभावक 13 मई तक इच्छित विद्यालय में उपस्थित होकर रिपोर्टिंग कर सकेंगे। रिपोर्टिंग के आधार पर 14 मई से विद्यालयों में दूसरे चरण की प्रवेष प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी।
error: Content is protected !!